अमृतसर से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड सहित दक्षिण-पूर्व देशों के लिए 8 नवंबर से सीधे उड़ानें होंगी शुरु

Amritsar News
Amritsar to Dehradun Flights: अमृतसर से देहरादून के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड (New Zealand) और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच यात्रियों के लिए आगामी सर्दियों के मौसम में सुविधाजनक निर्बाध यात्रा का एक नया युग शुरु होने वाला है। फ्लाई अमृतसर इनिशिएटिव के वैश्विक संयोजक समीप सिंह गुमटाला ने वीरवार को कहा कि इन देशों में रहने वाले पंजाबी समुदाय को अब पंजाब के सबसे बड़े और सबसे व्यस्त श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल (एसजीआरडीजेआई) से उड़ान भर सकेंगे। Amritsar News

अमृतसर के लिए सीधी उड़ानों का यह उल्लेखनीय अवसर मलेशिया (बाटिक एयर, एयर एशिया एक्स और मलेशिया एयरलाइंस) और सिंगापुर (स्कूट) से चार प्रमुख एयरलाइनों के संचालन के माध्यम से संभव हुआ है, जो सभी अपने संबंधित केंद्रों के माध्यम से अमृतसर के लिए उड़ानें संचालित करेंगे। ये सभी एयरलाइंस अब प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और पंजाबी प्रवासियों पर नजर रख रही हैं ताकि उनके लिए आसान यात्रा की सुविधा प्रदान की जा सके। Amritsar News

गुमटाला ने बताया कि आठ नवंबर से मलेशिया की अग्रणी एयरलाइन मलेशिया एयरलाइंस अपने केंद्र कुआलालंपुर से पवित्र शहर अमृतसर के लिए दो-साप्ताहिक सीधी उड़ानें शुरु करेगी, जो पंजाब से आॅस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, इंडोनेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, वियतनाम के कई शहरों के लिए बहुत सुविधाजनक सीधा कनेक्शन प्रदान करेगी। इन शहरों में मेलबर्न, सिडनी, एडिलेड, ब्रिस्बेन, आॅकलैंड, बैंकॉक, फुकेत, बाली, हो ची मिन्ह सिटी, मनीला आदि शामिल हैं। यह मलेशिया की तीसरी एयरलाइन होगी जो अमृतसर के लिए अपना परिचालन शुरु करेगी और प्रति सप्ताह कुल 700 सीटें उपलब्ध कराएगी। एयरलाइन वन वर्ल्ड एलायंस का भी हिस्सा है, जो ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास समेत कई देशों के एयरलाइन वाहकों के साथ कोड शेयर करती है और कई अन्य शहरों के लिए आगे कनेक्शन प्रदान करती है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के शहरों की यात्रा सिर्फ 15-17 घंटों में पूरी की जा सकती है। सुविधाजनक कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए सिंगापुर एयरलाइंस की सहायक कंपनी स्कूटर नवंबर से मार्च के अंत तक सर्दियों के मौसम के दौरान अपनी समय सारिणी में बदलाव कर रही है। फ्लाइट अब सुबह 9:05 बजे अमृतसर पहुंचेगी और 10:30 बजे सिंगापुर के लिए रवाना होगी। एयरलाइन इस मार्ग पर अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान को 335 या 375 सीटों के साथ संचालित करती है, जो प्रति सप्ताह कुल लगभग 3430 सीटें प्रदान करती है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– करवाचौथ: रिच केयर कंपनी ने लगाया निशुल्क मेंहदी कैंप