Mohammed Shami vs Jasprit Bumrah: सुर्खियों में शमी! इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बोले ये बड़े बोल! सभी हैरान!!

Mohammed Shami
सुर्खियों में शमी! इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बोले ये बड़े बोल! सभी हैरान!!

Mohammed Shami vs Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने 3 मैचों में ही 14 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वर्ल्ड कप के शुरूआती मैचों में मोहम्मद शमी को शामिल न किया जाना अब भारतीय टीम को काफी खटक रहा है और शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में दो मैचों में ही ऐसा कमाल कर दिया कि वो सबसे अलग, सबसे स्पेशल बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 5 विकेट तो इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट और गुरूवार को श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेटें लेकर अपनी काबिलियत से सबको चौंका दिया। शमी ने 3 मैचों में ही 14 विकेट लेकर सिद्ध कर दिया कि क्या चीज हैं। Mohammed Shami

बता दें कि मोहम्मद शमी को मजबूरीवश तब टीम इलेवन में शामिल किया गया था जब हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और अब शमी की शानदार और घातक गेंदबाजी के चलते अब नौबत ऐसी आ गई है कि उन्हें टीम में रखना भी एक मजबूरी बन गई है ताकि भारतीय टीम की गेंदबाजी की वो धार बरकरार रह सके और सभी टीमें भारतीय टीम से खौफ खाए। यह तो भारत के खिलाफ श्रीलंका के मुकाबले में भी देखने को मिल गया होगा, जहां भारतीय गेंदबाजों की सुनामी में श्रीलंकर की पूरी टीम सिर्फ 50 रनों पर ही सिमट गई। मोहम्मद शमी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ((Steve Harmison)) की टिप्पणी आज सुर्खियों में छाई हुई हैं। World Cup 2023

ईएसपीएन, के साथ बातचीत करते हुए स्टीव हार्मिसन कहते हैं कि मोहम्मद शमी ऐसे तेज गेंदबाज निकले जिन्हें क्रिकेट वर्ल्ड कप में कम आंका गया, ऐसा इसलिए क्योंकि वह बुमराह नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही जब शाहीन अफरीदी की बात आती है तो हारिस रउफ को भी ऐसे ही आंका जाता है। हार्मिसन ने कहा कि मोहम्मद शमी के पास वो काबिलियत है कि वो ऑफ स्टम्प की लाइन से गेंद को कहीं भी घुमा सकते हैं, यही खास वजह है कि मोहम्मद शमी सबसे अलग किस्म के गेंदबाज है। World Cup 2023

श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। उम्मीद है कि टीम इंडिया आगे भी अपना यही प्रदर्शन बरकरार रखेगी। Mohammed Shami

यह भी पढ़ें:– India vs Sri Lanka: शमी-सिराज की सुनामी में बहा श्रीलंका! मात्र 50 रनों पर हुआ ढेर