जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार जंक्शन का बस स्टैंड

Hanumangarh News

न पेयजल की व्यवस्था न यात्रियों के बैठने की, सफाई व्यवस्था भी भगवान भरोसे

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला प्रशासन व नगर परिषद अधिकारियों की अनदेखी के कारण हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं की भरमार है। गर्मी का मौसम शुरू होने के बावजूद न तो यात्रियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था है और न ही बैठने की। पंखे भी बंद पड़े हैं। सफाई व्यवस्था के नाम पर भी कुछ नजर नहीं आता। बस स्टैंड परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। आसपास के रहवासी रमेश, विश्वनाथ व राजकुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर पानी की व्यवस्था नहीं है। गर्मी के मौसम में यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। न ही यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी हुई हैं। Hanumangarh News

दुकानदारों ने काफी आगे तक काउंटर रखकर कब्जा कर रखा है। मजबूरी में यात्रियों को खड़ा रहना पड़ता है। गंदगी फैली रहती है। छत्त से प्लास्टर उखड़ रहा है। बस स्टैंड का कोई धणी-धोरी नहीं है। सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से मांग की कि दुकानदारों की ओर से किया गया कब्जा हटवाकर काउंटर पीछे करवाए जाएं। पानी व सफाई की व्यवस्था हो। सचिन कौशिक ने बताया कि शहर के हृदयस्थल पर स्थित बस स्टैंड के हालात दयनीय हैं। गर्मी बढ़ रही है लेकिन न तो पंखे चल रहे हैं और न ही यहां लगे वाटर कूलर से पानी आ रहा है। जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार है। Hanumangarh News

गोशालाएं खुली होने के बावजूद निराश्रित गोवंश बस स्टैंड में घूम रहता है। इनकी चपेट में आने से कई यात्री चोटिल हो चुके हैं। कुछ लोगों ने बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बना रखा है। यहां बाइक खड़ी रहती हैं। पहले से ही जगह कम है। इन अव्यवस्थाओं के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्त से प्लास्टिक उखडक़र सवारियों पर गिरता है। इससे बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा। सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है। उन्होंने जिला कलक्टर से मांग की कि वे बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर हालातों का जायजा लें। Hanumangarh News

नशीली टेबलेट तस्करी के दोषियों को 12-12 साल का कठोर कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here