किसानों पर राजनैतिक दबाव में मुकदमे दर्ज करने का आरोप

Hanumangarh News
किसानों पर राजनैतिक दबाव में मुकदमे दर्ज करने का आरोप

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर राजनैतिक दबाव में किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पूर्व जिलाध्यक्ष बिश्नोई के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर ज्ञानाराम को ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि हनुमानगढ़ इलाके के धरतीपुत्र वर्तमान में राजनैतिक मुकदमों की मार झेल रहे हैं। Hanumangarh News

रबी फसल की कटाई के बाद वर्तमान समय में खेत खाली होने की दशा में पूरे साल भर में मात्र यही 10 दिन का समय किसानों को अपने खेतों में पाइप लाइन डालने के लिए मिल पाता है। पानी बचत के उद्देश्य से किसान पाइप लाइन के जरिए सिंचाई का पानी ले जाने का कार्य करते हैं। ग्रामीण इलाकों में पहले सडक़ें कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से बनाई जाती थीं। किसानों अर्सा पूर्व से सडक़ क्षतिग्रस्त किए बिना 6-7 फीट नीचे से सुरंग बनाकर पाइप लाइन डालने का कार्य करते आ रहे हैं। ऐसी हजारों पाइप लाइनें ग्रामीण इलाकों में आज भी चल रही हैं। वर्तमान समय में यह ग्रामीण इलाके की सडक़ें सरकार ने पीडब्ल्यूडी को रख-रखाव के लिए दे रखी हैं।

ऐसा ही एक और मुकदमा अराइयांवाली के किसान पर दर्ज करवाया गया

पीडब्ल्यूडी की ओर से 29 अप्रेल को इलाके के 2 किसानों पर सडक़ को क्षतिग्रस्त कर पाइप लाइन निकालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जबकि किसान की ओर से 26 अप्रेल को आवेदन कर अग्रिम कार्यदिवस में ही विभाग अनुशंषात्मक राशि जमा करवा दी गई। विभाग के ही कनिष्ठ अभियंता की ओर से सदर पुलिस थाना में किसान के खिलाफ सडक़ को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। इसमें स्वयं कनिष्ठ अभियंता की ओर से यह टिप्पणी भी की गई है कि सडक़ को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है तो क्या राजनैतिक दबाव में किसान को परेशान करने के उद्देश्य से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने आरोप लगाया कि स्थानीय निर्दलीय विधायक गणेश राज बंसल की ओर से अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाकर उनके विरोधी किसानों को प्रताडि़त करने का कार्य किया जा रहा है। विधायक के दबाव में विभाग एफआईआर दर्ज करवा रहा है। ऐसा ही एक और मुकदमा अराइयांवाली के किसान पर दर्ज करवाया गया है।

इन परिस्थितियों में अन्नदाता जो दूसरों का पेट भरने के साथ-साथ राजस्व भी दे रहा है, उसके लिए पानी के संकट की वजह से बिजाई कर पाना भी सम्भव नहीं हो पाएगा। उन्होंने मांग की कि इलाके के धरतीपुत्रों को राजनीति का शिकार होने से बचाया जाए और उन्हें अधिकारियों की ओर से राजनैतिक दबाव में दर्ज करवाए जा रहे मुकदमों से निजात दिलवाई जाए। इस मौके पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रेम गोदारा, जसपाल सिंह, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

T20 World Cup 2024 Squad: आखिरकार हो ही गया टी-20 वर्ल्डकप टीम का ऐलान! ये बड़े खिलाड़ी हुए बाहर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here