एसटीएफ गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में लॉरेंस गिरोह के दो बदमाश दबोचे

Gurugram News
Gurugram News: एसटीएफ गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में लॉरेंस गिरोह के दो बदमाश दबोचे

दोनों बदमाश रोहतक में होटल पर सचिन माजरा की हत्या में थे वांछित

  • घायल बदमाशों को कराया गया है नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती | Gurugram News
  • विशाल उर्फ कालू का सलमान खान के घर मुंबई में फायरिंग में नाम आया था | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Lawrence Bishnoi: लॉरेन्स बिश्नोई गिरोह के दो बदमाशों को एसटीएफ गुरुग्राम व दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में नूंह-तावड़ू रोड पर नाके से मुठभेड़ में काबू किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने नल्हड़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। दोनों शूटर की पहचान विशाल उर्फ कालू और रवि मोटा के रूप में हुई है। दोनों बदमाश रोहतक के लाखन माजरा के पास एक होटल पर की गई सचिन माजरा की हत्या में भी वांछित थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल व कुछ जिंदा कारतूस, खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। एसटीएफ हरियाणा व दिल्ली स्पेशल सेल को दोनों बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बताए ठिकाने पर पहुंची। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में उन पर फायरिंग की। इससे पहले कि वे फरार हो पाते, दोनों बदमाशों के पांव में गोलियां लगी और वे वहीं गिर गए। पता चला है कि आरोपी रवि मोटा की नूंह जिला के गांव पल्ला में रिश्तेदारी है। वे पुलिस से छुपने के लिए रिश्तेदार के घर आए हुए थे। सोमवार की देर रात करीब 10 बजे वे जब फरार होने की फिराक में थे तो पुलिस को उनके बारे में जानकारी मिली। दोनों आरोपी सचिन माजरा के हत्याकांड में वांछित चल रहे थे। विशाल उर्फ कालू गुरुग्राम का रहने वाला है। जिसका नाम पहले मुम्बई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में भी लिया था। रवि मोटा दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– Congress: देवेंद्र यादव दिल्ली कांग्रेस की नये अध्यक्ष नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here