साजन ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक पदक

Sajan Bhanwala

पोंटेवेदरा(एजेंसी)। भारत के साजन भानवाला ने यहां अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन का ऐतिहासिक कांस्य पदक जीत लिया है। साजन ने भारत को ग्रीको रोमन वर्ग में पहला पदक दिलाने के लिये मंगलवार को 77 किग्रा वर्ग के रोमांचक मुकाबले में यूक्रेन के दिमित्रो वासेत्स्की को हराया। भारतीय पहलवान दूसरे दौर में 4-10 से पीछे चल रहे थे। उन्होंने यहां से शानदार वापसी की और अंतिम 30 सेकंड में छह अंक हासिल करके अपने प्रतिद्वंद्वी को तकनीकी आधार पर 10-10 से हरा दिया।

साजन को प्री-क्वार्टर फाइनल में मोर्दोविया के पहलवान अलेक्जेंड्रिन गुटू के हाथों 8-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कांस्य पदक मुकाबल में प्रवेश करने के लिये रेपेचेज दौर में कजाकिस्तान के रसूल झुनिस को 9-6 से हराया। गुटू के फाइनल में पहुंचने से साजन को रेपेचेज नियम के तहत टूनार्मेंट में जिंदा रहने का मौका मिल गया। उल्लेखनीय है कि एक पहलवान रेपेचेज राउंड में प्रवेश कर सकता है यदि उनको हराने वाला पहलवान फाइनल में पहुंच जाए। इसके अलावा 72 किग्रा वर्ग में विकास सेमीफाइनल में क्रोएशिया के पावेल पुक्लावेक से हार गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।