Toll Plaza: खुशखबरी! टोल को लेकर ट्रोल हुई ये न्यूज, जानें सरकार का जरूरी कदम? खबर आपके मतलब की!

Toll Plaza
Toll Plaza खुशखबरी! टोल को लेकर ट्रोल हुई ये न्यूज, जानें सरकार का जरूरी कदम? खबर आपके मतलब की!

नई दिल्ली। Toll Plaza Average Timing: राज्यसभा में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से टोल प्लाजा पर लगने वाले बेफिजूल समय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार टोल प्लाजा को लेकर कुछ बदलाव करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि देश के टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत समय में कमी आई है। यह समय औसत 734 सेकेंड था, जो अब केवल 47 सेकंड रह गया है। Toll Plaza

जानकारी के अनुसार इंदौर के बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से टोल प्लाजा पर लगने वाले बेफिजूल के समय पर एक सवाल किया था और सरकार टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम पर क्या कर रही है। क्या इसके लिए किसी नए सिस्टम का विकास किया जा रहा है। इसका लिखित में जवाब देते हुए राज्यसभा में नितिन गडकरी ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर FASTag लगने के बाद से टोल प्लाजा के कलेक्शन में काफी वृद्धि हुई है। कई बार कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं जिसके कारण टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग जाता है। Toll Plaza

परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि टोल प्लाजा में FASTag लगने के बाद से टोल प्लाजा में औसतन समय में कमी आई है। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा एक सर्वे से खुलासा हुआ है कि पहले आमतौर पर गाड़ियों को 734 सेकंड का समय लगता था, जो अब घटकर केवल 47 सेकंड रह गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही देश में Global Navigation Satellite System (GNSS) पर आधारित डोर मुक्त प्लाजा बनाए जाएंगे। इस नई तकनीक से लोगों को प्लाजा पर ज्यादा समय के लिए नहीं रुकना पड़ेगा। Toll Plaza