खंडहर से दर्जी का अधजला शव बरामद

  •  रोड़ी बाजार में करता था टेलर की दुकान
  •  संदिग्धावस्था में हुई घटना की जांच में जुटी पुलिस

सरसा (सच कहँू न्यूज)। सदर थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर के समीप एक खंडहर मकान में रोड़ी बाजार में टेलर का काम करने वाले व्यक्ति की अधजली हालत में लाश मिली है। आसपास के लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी, जिसके बाद 112 की गाड़ी व सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाकर शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर तथ्य जुटाए। मृतक की पहचान रोड़ी बाजार निवासी हरीकिशन टेलर के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार हरीकिशन टेलर शनिवार सुबह घर से दुकान पर किसी ग्राहक को कपड़े देने के लिए आया था। उसके बाद से वह दोबारा घर पर नहीं गया, जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद गांव सलारपुर के समीप एक खंडहर मकान से धुआं उठता दिखा तो आसपास के लोगों ने पुलिस को इस बारे सूचित किया। सूचना मिलने पर 112 पीसीआर और सदर थाना प्रभारी बनवारी लाल मौके पर पहुंचे। उस वक्त शव जल रहा था।

थाना प्रभारी ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक झुलसने से हरीकिशन की मौत हो चुकी थी। इसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया। सदर थाना प्रभारी बनवारीलाल ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी, जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन फिर भी मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।