सर्दियों में रखें दिल का खास ख्याल: डॉ. रोहित मोदी

मैक्स अस्पताल, बठिंडा में चौबीसों घंटे कार्डियक, न्यूरो आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध

सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) “सर्दियों के मौसम में हार्ट अटैक, ब्लॉकेज, स्ट्रोक और पैरालिसिस अटैक की संभावना बढ़ जाती है। ठंड आपके हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन युक्त रक्त की आपूर्ति को कम कर सकती है। यह आपको ऐसी परिस्थितियों में डाल सकता है जो आपके दिल को कड़ी मेहनत करने के लिए मजबूर करती हैं; नतीजतन, आपका दिल अधिक ऑक्सीजन युक्त रक्त की मांग करता है,”

यह भी पढ़ें:– ठंड में तापमान घटने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

शनिवार को सिरसा के एक होटल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, बठिंडा में कार्डियोलॉजी विभाग के डाइरेक्टर डॉ. रोहित मोदी ने बताया कि मैक्स किसी भी प्रकार की चिकित्सा आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे कार्डियक और न्यूरो आपातकालीन सेवाएं प्रदान करता है। मैक्स अस्पताल, बठिंडा कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसाइंसेस, पल्मोनोलॉजी,आर्थोपेडिक्स, मधुमेह, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सहित सभी स्पेशलिटी में सेवाएं प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि मैक्स में हमारे पास स्टेट-ऑफ़-आर्ट कैथ लैब, क्रिटिकल केयर यूनिट और डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक अनुभवी टीम है।हम सभी प्रकार के जटिल मामलों का इलाज कर रहे हैं और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज सहित एंजियोप्लास्टी, पेस मेकर और वाल्व रिप्लेसमेंट जैसी सभी प्रमुख प्रक्रियाएं कर रहे हैं ।

डॉ. गौरव शर्मा न्यूरोसर्जन ने कहा कि हम मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के सभी गंभीर मामलों जैसे सिर की चोट, रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, स्ट्रोक आदि का इलाज कर रहे हैं।

सर्दियों का हृदय पर पडऩे वाले प्रभाव के बारे में बात करते हुए डॉ. रोहित मोदी ने कहा कि सर्दियों में हृदय गति बढ़ जाती है व रक्तचाप भी बढऩे लगता है।स्ट्रेस हार्मोन में वृद्धि के कारण या एरिथमिया (अनियमित दिल की धडक़न ) समस्या बढ़ जाती है, वाहिकाओं का संकुचन होता है और कोलेस्ट्रॉल और अन्य कारकों में वृद्धि के कारण मस्तिष्क, हृदय और पैरों में रक्त के थक्के बनने की संभावना बढ़ जाती है।

हृदय रोग से बचाव के उपाय बताते हुए डॉ मोदी ने कहा कि सिर, कान, हाथ और पैरों को ढक कर, कपड़े की परतें पहनकर गर्म रहना चाहिए। अत्यधिक ठंड व ठंडी हवाओं के संपर्क में आने से बचें । ठंड में बहुत अधिक व्यायाम न करें और अधिक गर्मी से बचें क्योंकि गर्म कपड़ों में अत्यधिक शारीरिक परिश्रम से वैसोडिलेशन हो सकता है जिससे रक्तचाप में अचानक कमी आ सकती है जो हृदय रोगियों के लिए खतरनाक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here