दिन उगते ही गोलियां चलने से दहला तलवंडी कलां

Ludhiana News
तलवंडी कलां क्षेत्र में फायरिंग स्थल पर जानकारी देते हुए लोग।

भौंकने पर व्यक्ति ने पालतू कुत्ते पर चलाई गोलियां और मकान मालिक के मुंह पर पिस्टल का बट

  • हमलावर पिस्टल और बाइक घटना स्थल पर छोड़कर हुआ फरार, पुलिस टीम जांच में जुटी

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। बुधवर अलसुबह गोलियां चलने से तलवंडी कलां (Talwandi Kalan) क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। अंधेरे में चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर ने कुत्ते के भौंकने पर उस पर गोलियां चला दीं। आवाज सुनकर मकान मालिक मौके पर पहुंचा तो चोर ने उसके मुंह पर पिस्टल का बट्?ट मारा और फरार हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना लाडोवाल के गांव तलवंडी की है।

मकान मालिक बलविंद्र ने बताया कि सुबह 3 बजे सभी लोग सो रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति चोरी की नीयत से उनके घर में घुस आया। उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा तो चोर ने उस पर 2 फायर किए, जिसमें वह घायल हो गया। आवाज सुनकर उसकी नींद भी खुल गई। जब वह मौके पर पहुंचा तो चोर ने उसके मुंह पर पिस्टल का बट्?ट मारा। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में चोर मौके पर ही पिस्टल और बाइक छोड़ कर फरार हो गया। कुत्ते की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिवार के लोगों ने लाडोवाल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर एडीसीपी हरमीत सिंह हुंदल, एसीपी मनदीप सिंह और थाना लाडोवाल के प्रभारी जगदेव सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। घायल बलविंदर को सिविल अस्पताल पहुंचाया। साथ फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर ने 3 फायर किए थे और वह चोरी की बाइक पर पहुंचा था।

वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि हमलावर जिस घर में फायरिंग (Firing) करके गया है, उसका परिवार से कोई पैसों का लेन-देन है। इसी वजह से यह गोलियां चली है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस वारदात को पुलिस अधिकारी बीते दिनों नूरपुर बेट में हुए ट्रिपल मर्डर केस के साथ भी जोड़ कर देख रही है। वह घटना भी थाना लाडोवाल इलाके में हुई थी। जिसमें रिटायर्ड एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या की गई थी। हमलावर उनके घर से एक पिस्टल भी चुरा कर ले गए थे। एडीसीपी हरमीत सिंह हुंदल ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला चोरी का लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लगे सीसीसीटी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ें:– मजनुओं की हुई जमकर धुनाई