पासपोर्ट मामले में मुश्किल में पड़ सकती है तन्वी सेठ

Tanvi, Difficulty, Passport, Matters

अब कार्रवाई रीजनल पासपोर्ट आॅफिस करेंगा

लखनऊ (एजेंसी)।

धर्म को लेकर पासपोर्ट जारी करने में अड़ंगा लगाने का आरोप क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पर लगाने वाली तन्वी सेठ को आने वाले दिनो में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से जारी हुआ तनवी सेठ के पासपोर्ट मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि वह पिछले एक साल से यहां नहीं रह रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने मंगलवार को बताया कि तन्वी सेठ ने पासपोर्ट के लिये दिये गये आवेदन पत्र में लखनऊ के जिस मकान का पता दिया था, उसमें वह पिछले एक साल से नहीं रह रही थी।

स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने तन्वी के बताये पते की जांच की जिसमे कहा गया था कि उसमें नियमानुसार एक साल से आदमी वहां रहना चाहिए, जहां से पासपोर्ट जारी हुआ है। उनका पता जो पूछताछ में मिला है, वह नोएडा का है। उन्होने कहा, ‘इस सम्बंध में हम लोगो ने रीजनल पासपोर्ट आॅफिस को पुलिस की जो रिपोर्ट जाती है वो भेज दी है कि विगत एक वर्ष में वो यह लगातार नही रह रहे थे और नोएडा रह रहे थे और कुछ काम कर रहे थे। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नही की जाएगी। अब जो कार्रवाई गुण दोष के आधार पर रीजनल पासपोर्ट आॅफिस करेंगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।