
पेरु ने आस्ट्रेलिया को 2-0 से दी मात
सोच्चि (एजेंसी)।
फीफा विश्वकप से बाहर हो चुके पेरू ने अपने आखिरी मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए एशियाई टीम आस्ट्रेलिया को ग्रुप सी में मंगलवार को 2-0 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया। आॅस्ट्रेलिया को अपनी नॉकआॅउट उम्मीदों के लिए पेरू के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन पेरू ने 44073 दर्शकों की मौजूदगी में दोनों हाफ में एक-एक गोल कर आॅस्ट्रेलिया की उम्मीदों का तहस नहस कर दिया। आस्ट्रेलिया को ग्रुप सी के ओपनिंग मैच में फ्रांस से 1-2 से हार मिली थी जबकि डेनमार्क से दूसरा मैच उसने 1-1 से ड्रा खेला है। वहीं पेरू पहले दोनों मैच हार कर ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी थी लेकिन उसने अपना आखिरी मैच जीतकर अपना कुछ सम्मान बचा लिया और ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा।
आॅस्ट्रेलियाई टीम कोई मैच जीते बिना ग्रुप सी में चौथे और अंतिम स्थान पर रही। इस ग्रुप से फ्रांस और डेनमार्क नॉकआॅउट दौर में चले गए। आंद्रे कैरिलो ने पहले हाफ के 18वें मिनट में हाफ वॉली से गोल कर पेरू को बढ़त दिलाई जिसे कप्तान पाओलो गुरेरो ने 50वें मिनट में 2-0 पहुंचा दिया। कैरिलो मैन आॅफ द मैच रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।