Jamshedpur Suicide Case: कैंसर पीड़ित टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने उठाया ऐसा भयानक कदम! सभी स्तब्ध!

Jamshedpur News
सांकेतिक फोटो

पत्नी व दो बेटियों संग एक ही परिवार के 4 सदस्यों की संदिग्ध मृत्यु

Jamshedpur Suicide Case: जमशेदपुर, झारखंड। शहर के आदित्यपुर क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में टाटा स्टील के वरिष्ठ प्रबंधक 40 वर्षीय कृष्ण कुमार, उनकी पत्नी 35 वर्षीय डॉली देवी, 15 वर्षीय पुत्री पिंकी और 7 वर्षीय पुत्री मंइयां शामिल हैं। चारों के शव एक ही कमरे में अलग-अलग फंदों से लटकते पाए गए। Jamshedpur News

घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों ने शुक्रवार शाम मकान से तेज दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब रात लगभग 11 बजे मौके पर पहुँची, तो मकान का मुख्य द्वार भीतर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस घर में प्रवेश कर पाई, तब यह हृदयविदारक दृश्य सामने आया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

कृष्ण कुमार कैंसर की तीसरी अवस्था से ग्रस्त थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार कैंसर की तीसरी अवस्था से ग्रस्त थे और हाल ही में मुंबई के टाटा कैंसर अस्पताल से लौटे थे। उन्हें नियमित रूप से कीमोथेरेपी की आवश्यकता थी, जो जमशेदपुर में भी उपलब्ध है। इलाज हेतु उन्होंने कंपनी में आवेदन भी किया था। परिजनों का कहना है कि बीमारी के कारण वे मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में थे। Jamshedpur News

पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार से ही परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं आया था, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। प्राथमिक अनुमान के अनुसार यह घटना बुधवार या गुरुवार को घटी हो सकती है। शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पिता साविंद तिवारी तथा अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। साविंद तिवारी के अनुसार, वे स्वयं अपने पुत्र व पुत्रवधू के साथ मुंबई इलाज हेतु गए थे और चिकित्सकों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी थी। स्थानीय लोग एवं पुलिस इस त्रासदी के पीछे मानसिक अवसाद को संभावित कारण मान रहे हैं, हालांकि अब तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है। पुलिस द्वारा समस्त पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। Jamshedpur News

Rajasthan: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, 3 की मौत