TCS Q3 Results FY26: नई दिल्ली। टाटा समूह की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़े लाभ की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 12 जनवरी 2026 को हुई बैठक में प्रति शेयर कुल ₹57 का लाभांश देने का निर्णय लिया है। TCS Dividend
टीसीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस राशि में ₹11 प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम लाभांश और ₹46 प्रति शेयर का विशेष लाभांश शामिल है। दोनों ही लाभांश ₹1 अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर घोषित किए गए हैं। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी में निवेश करने वाले प्रत्येक शेयरधारक को हर शेयर पर ₹57 का कुल भुगतान मिलेगा। स्टॉक एक्सचेंज को भेजी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त प्रतिफल देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया है।
शेयर बाजार में हल्की तेजी | TCS Dividend
बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस घोषणा के बाद टीसीएस के शेयरों में सकारात्मक रुख देखा गया। सोमवार के कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 0.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹3,235.70 पर बंद हुआ, जबकि पिछले बंद भाव ₹3,208 था।
टीसीएस ने स्पष्ट किया है कि तीसरे अंतरिम और विशेष लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि शनिवार, 17 जनवरी 2026 तय की गई है। जो निवेशक इस तिथि तक कंपनी के शेयरधारक होंगे, वे लाभांश प्राप्त करने के पात्र माने जाएंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि लाभांश की राशि का भुगतान मंगलवार, 3 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह भुगतान उन सभी इक्विटी शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि तक कंपनी के रजिस्टर या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड में दर्ज होंगे।
टीसीएस ने बताया कि नए श्रम कानूनों से जुड़े वित्तीय प्रभाव के कारण मुनाफे पर दबाव देखने को मिला। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेक्सरिया ने कहा कि मजबूत नकदी प्रवाह, संतुलित मार्जिन और सुदृढ़ बैलेंस शीट के बल पर कंपनी भविष्य के विकास क्षेत्रों में निवेश जारी रखेगी। TCS Dividend















