कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने कहा कि बच्चों को न वर्दी मिली न कॉपी-किताब, स्कूल बदहाल पड़े हैं। राज्यपाल को भी नाक पर रूमाल रखकर बदबू से बचते देखा गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राइमरी से लेकर टीजीटी और पीजीटी स्तर तक हजारों शिक्षक पद खाली पड़े हैं। कई स्कूलों में 500 बच्चों की पढ़ाई मात्र एक शिक्षक के भरोसे चल रही है। बालवाटिका से 8वीं कक्षा तक के लगभग 77 हजार 771 विद्यार्थियों को पूरा साल बीतने के बाद भी स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी और किताबें नहीं मिलीं। अब अगले महीने से परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। Kaithal News
उन्होंने कहा कि पंचकूला के एक सरकारी स्कूल में राज्यपाल के दौरे के दौरान शौचालयों में इतनी बदबू थी कि महामहिम को रुमाल से नाक ढकनी पड़ी। सरकारी स्कूलों में न दरवाजे हैं, न पानी की व्यवस्था है और न ही बिल्डिंग दुरुस्त है। यह स्कूलों की गंदगी और बदहाली की पोल खोलता है। आदित्य सुरजेवाला ने मांग की है कि सरकार तुरंत शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी करे, बच्चों को ड्रेस-किताबें उपलब्ध कराए और स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करे।
यह भी पढ़ें:– Cryptocurrency: क्रिप्टो निवेश के नाम पर 53 लाख की ठगी, दो आरोपी काबू















