शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में मनाया ‘शिक्षक दिवस’

विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूल अध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया, जिनमें म्यूजिकल चेयर, रस्साकसी, गुब्बारे फुलाकर फोड़ना आदि मुख्य खेल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

सबसे पहले शिक्षकों ने म्यूजिकल चेयर में भाग लिया, जिसमें कंप्यूटर शिक्षक रोहिन इन्सां विजेता रहे। इसके पश्चात इंटर हाउस रस्साकशी प्रतियोगिता आरंभ हुई। इस प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला शहीद भगत सिंह हाउस और शहीद उधम सिंह के बीच खेला गया, जिसमें शहीद भगत सिंह हाउस विजयी रहा, दूसरा मुकाबला महाराणा प्रताप हाउस और शिवाजी हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें शिवाजी हाउस विजेता रहा। इस प्रकार रस्साकशी मुकाबले में शहीद भगत सिंह हाउस और शिवाजी हाउस को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में अंतिम प्रतियोगिता गुब्बारों को फुलाकर फोड़ना रही, जिसमें पंजाबी अध्यापक गुरप्रीत इंसां ने बाजी मारकर प्रथम स्थान हासिल किया।

‘शिक्षक ही करता है छात्रों का चरित्र-निर्माण’

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासक व प्रधानाचार्य महोदय ने विभिन्न खेलों में विजेता रहे शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. हरदीप सिंह इन्सां ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षक राष्टÑ निर्माता होते हैं। शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। मां-बाप के पश्चात एक शिक्षक ही होता है, जो अपने छात्रों का चरित्र-निर्माण करता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here