सावधान! जांचे जाएंगे फायर फाइटिंग सिस्टम

China Fire
China: चीन में आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई

खामियां मिलने पर पटाखा गोदामों, मैरिज पैलेस, होटल और अस्पतालों को सौंपा जाएगा नोटिस

  • नियमों की अनुपालना न करने पर संस्थान होंगे सील

करनाल(सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देश पर अग्निशमन शाखा ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिला के पटाखा गोदामों के साथ-साथ होटल, बैंक्वट, अस्पताल, मैरिज पैलेस जैसे भवनों में फायर फाईटिंग सिस्टम चैक करने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर जहां-जहां आग बुझाने का सिस्टम नहीं होगा या खराब हालत में मिलेगा, सम्बंधित संस्थान को नोटिस देंगे और अनुपालना न करने पर सील करने की कार्रवाई करेंगे।

त्यौहारों को लेकर कैसी रहेगी तैयारी, इस बारे निगमायुक्त ने बताया कि अगले महीने से दशहरा-दीवाली जैसे बड़े त्यौहारों का सीजन आएगा। इन त्यौहार में पटाखे-आतिशबाजी का प्रयोग होता है और इनसे आगजनी की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इसे देखते अग्निशमन शाखा, जिला के पटाखा गोदामों में जाकर फायर फाईटिंग सिस्टम चैक करेगी। खामियां मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बनाएंगे अस्थाई फायर स्टेशन

वर्तमान में करनाल अर्बन में सेक्टर-4 और जुंडला गेट में फायर स्टेशन मौजूद हैं। शहर की भौगोलिक स्थिति के अनुसार लाईन पार एरिया में यदि आगजनी की घटना हो जाए, तो शहर की भीड़ से निकलने में अत्याधिक समय लग जाना स्वभाविक है। इसे देखते लाईन पार एरिया में अस्थाई फायर स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है, जिसमें एक-दो फायर टैंडर खड़ा कर सकेंगे।

यह हैं जिला के अग्निशमन स्टेशन

निगमायुक्त ने बताया कि जिला में करनाल, इन्द्री, तरावड़ी, असंध, घरौंड़ा व नीलोखेड़ी में फायर स्टेशन मौजूद हैं। इनमें कुल स्टाफ की संख्या 179 तथा अग्निशमन वाहनों की संख्या 29 है। निसिंग नगर पालिका में फायर स्टेशन नहीं है, इसके लिए नगर पालिका से जगह उपलब्ध करवाने बारे लिखा जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।