टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

Firozabad News
Firozabad News: टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के घेराव का ऐलान

फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने की तिथि से पूर्व के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता से छूट दिए जाने की माँग को लेकर अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक बासवराज गुरिकर के नेतृत्व में आज सोमवार को देशभर के विभिन्न राज्यों के शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर- मंतर पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिले से भी कई शिक्षक शिक्षिकाएं दिल्ली पहुंचे।

28 शिक्षक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से गठित अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनरतले शिक्षकों ने सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि संसद के शीतकालीन सत्र में सेवारत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त किए जाने संबंधी संशोधित अध्यादेश पारित नहीं किया जाता है तो देशभर के लाखों अध्यापक संसद का घेराव करेंगे। Firozabad News

कहा गया कि आरटीई लागू होने से पूर्व के नियुक्त अध्यापकों को टीईटी से छूट दिए जाने का अध्यादेश पारित किया जाए। धरना प्रदर्शन में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर के अलावा फिरोजाबाद यूटा की जिलाध्यक्ष श्रीमती जया शर्मा, मुकेश राजपूत, निर्देश सिंह, आराम सिंह, अमित कुमार, गजाधर सिंह, अजय पाल सिंह, मंजू, सरिता, सीमा, कृष्णा आदि सहित शिक्षकों ने प्रतिभागिता की। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– पुलिस ने दबोचे दो इनामी बदमाश, दो अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद