IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी टीम को नहीं रोक पा रही, लगातार बढ़ रहा पहाड़ जैसा स्कोर

IND vs SA
IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया साउथ अफ्रीकी टीम को नहीं रोक पा रही, लगातार बढ़ रहा पहाड़ जैसा स्कोर

ND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने सुदृढ़ प्रदर्शन करते हुए भारत के विरुद्ध अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर की नींव रख दी है। मेहमान टीम ने दूसरे सत्र के अंत तक 7 विकेट पर 428 रन जुटा लिए, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सेनुरन मुथुसामी की शानदार शतकीय पारी मुख्य आकर्षण रही। IND vs SA

मुथुसामी ने बेहद धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 203 गेंदों पर 2 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का प्रथम शतक है। वह मार्को जानसेन के साथ आठवें विकेट के लिए लगभग सौ गेंदों में 94 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके हैं। जानसेन भी 50 रन के पार पहुंचकर टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।

टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली। एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। दोनों सलामी बल्लेबाज़ क्रमशः 38 और 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेंबा बावुमा ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। बावुमा 41 रन बनाकर लौटे, जबकि स्टब्स मात्र एक रन से अर्धशतक चूकते हुए 49 पर पवेलियन लौट गए। IND vs SA

246 के कुल स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका को संभालने का कार्य मुथुसामी और काइल वेरेन ने किया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को 300 के पार पहुँचाया। वेरेन ने 45 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मुथुसामी और जानसेन की नाबाद साझेदारी ने टीम को 400 के पार पहुंचाकर भारत पर दबाव बढ़ा दिया।

भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा को 2 सफलता मिली, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत फिलहाल दो मैचों की श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ रहा है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 30 रन की हार के बाद टीम इंडिया अब गुवाहाटी टेस्ट जीतकर श्रृंखला में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरी है। IND vs SA