World Cup 2023: सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खुश हुई अनुष्का शर्मा… और कह दी बड़ी बात….

World Cup 2023
World Cup 2023: सेमी फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खुश हुई अनुष्का शर्मा... और कह दी बड़ी बात....

World Cup 2023: शुभमन गिल (92) और विराट कोहली (88) के बीच 189 रन की साझीदारी के बाद श्रेयस अय्यर (82) की आतिशी पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट पर 357 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गयी। श्रीलंका के आठ विकेट 29 रन पर गिर चुके थे मगर महेश थीक्षणा (12 नाबाद) और कसुन रजिथा (14) ने नौवें विकेट के लिये 20 रन जोड़ कर श्रीलंका को दुनिया में सबसे कम स्कोर करने और सबसे बड़े अंतर से हार झेलने वाली टीेम बनने के दंश से बचा लिया। वहीं भारतीय टीम के सेमी फाइनल में पहुंचने के बाद हर हिंदुस्तानी बेहद इमोशनल और खुश दिखाई दिया। यादगार दिन पर अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया को चीयर करती दिखीं। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पर भारतीय टीम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये टीम इसके साथ ही उन्होंने ब्लू कलर की हार्ट इमोजी भी बनाई है।

Science News: रहस्य-रोमांच, एक नहीं दो-दो पाताल लोक देख फटी रह गई वैज्ञानिकों की आंखें

World Cup 2023
World Cup 2023

श्रीलंका के तीन बल्लेबाज अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हुये जो कि एक रिकार्ड है। वैसे पांच बल्लेबाज अपना खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गये जबकि दो बल्लेबाज सिर्फ एक रन का योगदान दे सके। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (4) का बल्ला अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम पर आज खामोश रहा। वह पारी की दूसरी गेंद पर ही मदुशंका को अपना विकेट थमा बैठे। बाद में गिल और कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनायी करते हुये तेजी से स्कोरबोर्ड को चलाया मगर गिल नर्वस नाइंटी का शिकार बने। उनकी एक और बेहतरीन पारी का अंत मदुशंका की एक शानदार गेंद पर हुआ जब वह आउट कटर गेंद को खेलने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गये। गिल ने अपनी 92 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये।

World Cup 2023
World Cup 2023

कोहली ने बनाए 88 रन

गिल का विकेट गिरने से खचाखच भरे स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों की मायूसी अभी दूर भी नहीं हुयी थी कि मदुशंका ने कोहली के रूप में एक और बड़ा विकेट झटक कर दर्शक दीर्घा के सन्नाटे को और लंबा कर दिया। विश्व कप में यह दूसरी बार है जब कोहली 88 का आंकड़ा पार करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे हैं। महान सचिन तेंदुलकर के 49 एक दिवसीय शतकों की बराबरी करने के लिये उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है। श्रेयस अय्यर ने हालांकि धुआंधार बल्लेबाजी करते हुये श्रीलंका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

उन्होने मात्र 56 गेंदों की पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुबंइया बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का शो भी आज फ्लाप रहा। वे अपने प्रशंसकों के सामने दो चौके ही लगा सके और 12 रन बना कर पवेलियन लौट गये। रविन्द्र जडेजा (35) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया और रन चुराने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। श्रीलंका के मदुशंका (80 रन पर पांच विकेट) लेकर सबसे असरदार गेंदबाज रहे। दुष्मांता चमीरा ने केएल राहुल का विकेट झटका। जडेजा के अलावा शमी भी रन आउट करार दिये गये।