Team India T20 World Cup 2026 Squad: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा। बीसीसीआई की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सीनियर पुरुष चयन समिति की बैठक शनिवार को मुंबई में आयोजित की जाएगी। इसी बैठक में न्यूजीलैंड सीरीज और आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। टीम की घोषणा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन भी होगा, जिसे भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर संबोधित करेंगे। Team India News
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर संभावित भारतीय टीम पर क्रिकेट प्रेमियों की खास नजर बनी हुई है। लंबे समय से इस प्रारूप में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने वाले शुभमन गिल को लेकर अटकलें तेज हैं। यह देखना रोचक होगा कि क्या उन्हें विश्व कप टीम में स्थान मिलता है और क्या वे अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इसके साथ ही रिंकू सिंह की संभावित वापसी को लेकर भी चर्चा जारी है।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध श्रृंखला तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही
विश्व कप से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जो तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी। यह टूर्नामेंट दोनों देशों के आठ विभिन्न मैदानों पर खेला जाएगा। इस बार कुल 20 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिनमें इटली पहली बार टी20 विश्व कप में शिरकत करेगा।
भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरेगी। टीम इंडिया को ग्रुप ए में अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने ग्रुप चरण के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगा। गौरतलब है कि यह टी20 विश्व कप का दसवां संस्करण होगा। वर्ष 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। Team India News















