नशों के खिलाफ गाँव-शहर में बनेंगी टीमें

Anil Vij and Manohar lal sachkahoon

नशा तस्करों की संपत्तियां होंगी अटैच

  • सीएम मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने किया ऐलान

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर नकेल कसने के लिए नशा तस्करी में शामिल लोगों की संपत्ति अटैच करने का अहम फैसला लिया है। वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij and Manohar lal) ने वीरवार को हरियाणा निवास में संयुक्त मीटिंग की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई मीटिंग में सामने आया था कि हरियाणा में 10 जिले नशे की जद में हैं, जिनमें सरसा, रोहतक, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, नूंह और सोनीपत शामिल हैं। नशों की रोकथाम के लिए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो बनाया गया है। सीएम ने कहा कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने पिछले साल 2746 अभियोग दर्ज किए गए। 3973 आरोपी गिरफ्तार किए गए। आंकड़ों को देखते हैं तो चिंता बढ़ती है। नशे क खेप पाकिस्तान से पंजाब, हरियाणा में आकर देश में आगे जा रही है।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। इसके लिए ही स्टेट लेवल एक्शन प्लान बनाया गया है। इसमें विलेज मिशन, वार्ड मिशन, इन्हें कोर्डिनेट करने के लिए कलस्टर फिर सब डिवीजन मिशन, जिला मिशन, स्टेट मिशन टीम बनाई गई हैं। हर गांव में जाकर पता करेंगे कि नशे का सेवन करने वाले, व्यापार करने वाले लोग कौन-कौन हैं।

पांच सरकारी अधिकारी और पांच जनता के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें स्कूल अध्यापक, पटवारी और ग्राम सचिव भी शामिल होंगे। मार्च में इन सबका गठन हो जाएगा। मार्च महीने के बाद फिर गाँव-गाँव में, वार्डों में जाकर मीटिंग करेंगे। सीएम ने कहा कि नशेड़ियों और तस्करों का डाटा इक्ट्ठा किया जाएगा। अवेयरनेस फैलाई जाएगी। जो लोग पकड़े जाएंगे या उन्हें डि-एडिक्शन सेंटर में भेजा जाएगा। फिर रि-हैबिलिटेशन सेंटर में काउंसिलिंग की जाएगी। मार्च में इस प्लान का नामकरण किया जाएगा।

नशे का केस आने पर अंत तक होगी जांच

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij and Manohar lal) ने कहा कि नशे के विरुद्ध हरियाणा में जो युद्ध शुरू किया गया है, उसके बारे में सीएम ने बता दिया है। नारकोटिक्स ब्यूरो का कार्यालय मधुबन में बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति नशे से संबंधित एक्टिविटी की सूचना टोल फ्री नंबर 9050891508 पर दे सकता है। सूचना गुप्त रखी जाएगी। कार्रवाई का मापदंड बनाया जाएगा। नशे का जो भी कोई केस पकड़ा जाएगा, उसके अंत तक जाया जाएगा, तब तक इंवेस्टिगेशन पूरी नहीं मानी जाएगी। इसके लिए काफी काम जरूरी है।

बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दें या बदमाशी : विज

उन्होंने कहा कि हरियाणा को पूरी तरह से नशा मुक्त करेंगे। इसके लिए सभी पुलिसवालों को एक्टिवेट किया जाएगा। पुलिस को आदेश दिया गया है कि ड्रग्स, शराब, सट्टा के अड्डों पर रेगुलर रेड करें। वीकली हर सुपरिंटेंडेंट इसकी रिपोर्ट भेजता है कि कहां से क्या पकड़ा गया।

नारकोटिक्स ब्यूरो के गठन के बाद अब तक 18937 रेड हरियाणा में की गईं। 4878 केस रजिस्टर्ड हैं। 5379 आरोपी पकड़े। 65 लाख का कैश रिकवर किया गया। 172 पिस्टल, 202 कारतूस पकड़े जा चुके हैं। विज ने कहा कि बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दें या बदमाशी छोड़ दें।

केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई के लिए तय होगी जिम्मेदारी

विज ने कहा कि केस रजिस्टर होने के बाद कार्रवाई न होने पर पुलिस कर्मचारियों के प्रति एक्शन लिया जाएगा। 10 दिन के बाद इंस्पेक्टर को रिपोर्ट करना होगा। 20 दिन बाद डीएसपी, 30 दिन बाद एसीपी, 45 दिन बाद एसपी को रिपोर्ट करना होगा।

विज ने कहा कि पोर्टल बनाया गया है, उसका ट्रायल देख लिया। 15 दिन में वह पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगा। एसीएस होम और मेरे डैश बोर्ड पर हर केस की डिटेल होगी। हमारा मकसद यह है कि पुलिस कर्मचारियों को आभास रहे कि केस को लेकर कार्रवाई में देरी करेगा तो हर आदमी की जिम्मेदारी तय की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।