कल्पना चावला में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार

Kharkhoda News
Kharkhoda News: कल्पना चावला में धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का त्योहार

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खांडा रोड़ स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में तीज का त्योहार बहुत ही हंसी खुशी व उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः कालीन सभा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुतियां दी गई। जिनमें हरियाणवी गीत, रागिनी, नृत्य (हरियाणवी व पंजाबी) शामिल थे। कक्षा दूसरी व तीसरी की छात्राओं ने पंजाबी नृत्य तथा कक्षा छठी से आठवीं कक्षाओं की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कक्षा पांचवी के छात्र आयुष द्वारा हरियाणवी गीत प्रस्तुत किया गया व कक्षा नौवीं की छात्रा स्नेहा द्वारा हरियाणवी रागिनी की प्रस्तुति दी गई। Kharkhoda News

अध्यापिका पूनम द्वारा हरियाली तीज पर भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में छात्राओं को झूला झुलाया गया। सभी बच्चे बहुत अधिक खुश नजर आ रहे थे। सभी अध्यापिकाओं ने भी तीज के त्योहार का खूब आनंद लिया। इस मौके पर प्राचार्या उषा वत्स ने बताया कि हरियाली तीज हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 3 तीज मनाए जाते हैं, पहला हरियाली तीज, दूसरा कजरी तीज और तीसरा हरतालिका तीज। हरियाली तीज सावन के महीने में मनाया जाती है। Kharkhoda News

साल भर में महिलाओं द्वारा अनेक व्रत रखें जाते हैं और इन्ही व्रतों में हरियाली तीज का व्रत प्रसिद्ध व्रत है। माना जाता है कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया। यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन निर्जला व्रत और भगवान शिव और माता पार्वती जी की विधि पूर्वक पूजा करने का विधान है । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की तैयारीकर्ता अध्यापिका प्रीति व ज्योति के प्रयास को सराहा। सभी बच्चों को इसी तरह हंसते खेलते हुए अपनी पढ़ाई को भी सुचारु रुप से करने का आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें:– Lok Sabha: लोकसभा में गतिरोध खत्म हुआ, सोमवार से सदन में होगा कामकाज