कांवड़ियों को देखने गया किशोर लापता

Kairana
Kairana: कांवड़ियों को देखने गया किशोर लापता

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: पब्लिक इण्टर कॉलिज पर कांवड़ियों को देखने गया किशोर लापता हो गया है। किशोर के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी निर्मल जैन ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसका 15-16 वर्षीय पुत्र प्रणव विगत रविवार को कांवड़ देखने के लिए नगर के पब्लिक इण्टर कॉलिज पर गया था। देर रात तक भी वह घर वापिस नही लौटा है। लापता किशोर गुलाबी रंग की लड़ियों वाली साइकिल लिए हुए है। किशोर के पिता ने पुलिस से पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। Kairana

यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल का ध्रुव जूनियर एशियन वुशु चैम्पियनशिप के लिए चीन रवाना