तहसील प्रशासन ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

Bike Rally
Bike Rally तहसील प्रशासन ने निकाली तिरंगा बाइक रैली

कैराना। तहसील प्रशासन के द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। बुधवार को तहसील प्रशासन की ओर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने किया। बाइक रैली तहसील मुख्यालय से शुरू होकर राजेन्द्र कॉलोनी, मुख्य पानीपत-शामली मार्ग, कांधला तिराहा, बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार, गौशाला भवन से होते हुए वापिस तहसील प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान रैली में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी बाइकों पर राष्ट्रध्वज तिरंगा लगाए हुए थे। इस अवसर पर एसडीएम कैराना, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल मुज़क्किर खान, शमशेर सिंह, अनुराग पंवार तथा मौमीन अली व रवि कुमार आदि मौजूद रहे।