30 साल बाद पुलिया व झाल के 14 करोड़ से बहुरेंगे दिन

Rampur
Rampur 30 साल बाद पुलिया व झाल के 14 करोड़ से बहुरेंगे दिन

अब बनेगी तहसील बिल्डिंग,पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस व बाईपास

सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी
Rampur मनिहारान क्षेत्र पंचायत सभागार में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्यों की बैठक में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम (MLA Devendra Nim) अपने कार्यकाल की उपलब्धियों व अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा कराने की जानकारी दी। गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की बैठक में क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम् ने बताया कि वर्ष 2017 से हाल तक योगी जी के नेतृत्व में रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं।

सड़को का एक तरह से जाल बिछा है।जिससे सीधे जनता को लाभ मिला है। खंडहर में तब्दील हो चुके पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का 2 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। पूर्वी यमुना नहर कल्लरपुर से ढाका देवी को जोड़ने वाला पुल व झाल पिछले 30 वर्षों से टूटी हुई थी। जिसके चलते कई गांव का संपर्क कटा हुआ था। पुल का लगभग 14 करोड की लागत से निर्माण कराया जा रहा है।

रामपुर तहसील को सहारनपुर दिल्ली रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थाई जगह मिल गई है। लगभग 10 करोड की लागत से बिल्डिंग स्वीकृत हो गई है। इसके अलावा सरकारी क्वार्टर अलग लागत से बनाये जाएंगे। शहरी पुल से ईदगाह रोड तक बाईपास को पीडब्ल्यूडी के हैंड आवर करा दिया गया है अति शीघ्र हॉट मिक्स सड़क बनने का काम शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड रुपए से लगभग 11 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रामपुर सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन का प्लांट भी लगाया गया था। इसके अलावा जगह मिलते ही नगर में फायर बिग्रेड स्टेशन का काम शुरू हो जाएगा हालांकि हालांकि टेंपरेरी फायर ब्रिगेड स्टेशन थाने के सामने पुराने अस्पताल में बना हुआ है। इस दौरान मौजूद प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया और उनके कार्यों की जमकर भूरी भूरी प्रशंसा की।इस दौरान ब्लाक प्रमुख गीता रानी, प्रतिनिधि विजय पाल सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद पँवार, संजय सिंह चेयरमैन, चौधरी नरपेंद्र सिंह, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।