Telangana Panchayat Election Date: तेलंगाना में निकाय चुनावों की घोषणा, पांच चरणों में होगी वोटिंग

Corrupt, EVM, DUSU,  Election, Cancelled, Election, Bar, Association

Telangana Panchayat Election Date: हैदराबाद। तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय चुनावों की तिथियों की घोषणा की। यह चुनाव पाँच चरणों में अक्टूबर और नवम्बर माह में सम्पन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त रानी कुमुदिनी ने बताया कि इस चुनाव में जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीटीसी), मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (एमपीटीसी) तथा ग्राम पंचायतों के लिए मतदान कराया जाएगा। Telangana Election News

जेडपीटीसी और एमपीटीसी के चुनाव दो चरणों में होंगे—पहला 23 अक्टूबर को और दूसरा 27 अक्टूबर को। ग्राम पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में होगा—31 अक्टूबर, 4 नवम्बर और 8 नवम्बर को। मतगणना जेडपीटीसी और एमपीटीसी के लिए 11 नवम्बर को होगी, जबकि ग्राम पंचायतों की गिनती मतदान उपरान्त की जाएगी।

राज्य के 31 जिलों के 565 मंडलों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा

निर्वाचन आयोग के अनुसार, राज्य के 31 जिलों के 565 मंडलों में मतदान सम्पन्न कराया जाएगा। इसमें 565 जेडपीटीसी, 5,749 एमपीटीसी, 12,733 ग्राम पंचायतें और 1,12,288 वार्ड सम्मिलित हैं। कुल 1.67 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 81.65 लाख पुरुष, 85.36 लाख महिलाएँ और 504 अन्य मतदाता पंजीकृत हैं। मतदान प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से होगी और बैलेट बॉक्स पड़ोसी राज्यों से मँगाए गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं एवं प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। हालांकि, न्यायालय में लंबित मामलों के चलते 14 मंडल परिषद क्षेत्रों, 527 ग्राम पंचायतों और 246 वार्डों में इस बार चुनाव नहीं होंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त ने यह भी बताया कि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने 30 सितम्बर तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करने का निर्देश दिया है। आयोग ने इसके लिए 45 दिनों का अतिरिक्त समय माँगते हुए याचिका भी दायर की थी। इससे पहले, राज्य सरकार ने 26 सितम्बर को आरक्षण से सम्बन्धित दिशा-निर्देश जारी किए थे और 27 सितम्बर को शीर्ष अधिकारियों के साथ चुनाव-पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। Telangana Election News