
Karnataka Bus Accident: कर्नाटक। चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुका अंतर्गत गोरलाथु गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई। बेंगलुरु से शिवमोग्गा की ओर जा रही एक निजी स्लीपर कोच बस की सामने से आ रही एक भारी वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तीव्र थी कि बस में तुरंत आग भड़क उठी। Karnataka News
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, इस अग्निकांड में दस से अधिक यात्रियों के मृत्युग्रस्त होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा प्रशासन स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए है। कई यात्रियों को गंभीर अवस्था में हिरियूर और चित्रदुर्ग के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी.आर. रविकांत गौड़ा के अनुसार, बस गोकर्ण की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान एक ईंधन टैंकर ने सड़क के मध्य बने डिवाइडर को पार कर लिया और बस से टकरा गया। प्रारंभिक जांच में नौ लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल है। एक गंभीर रूप से झुलसे यात्री को बेहतर उपचार हेतु बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया है। Karnataka News
बस में चालक और परिचालक सहित कुल 32 यात्री सवार थे
उन्होंने आगे बताया कि बस में चालक और परिचालक सहित कुल 32 यात्री सवार थे। दुर्घटना के समय पास से गुजर रही एक विद्यालय बस भी जलती हुई बस से टकरा गई, किंतु उसमें सवार 48 विद्यार्थियों को कोई क्षति नहीं पहुंची। विद्यालय बस का चालक इस दुर्घटना का प्रत्यक्षदर्शी है, जिसका बयान दर्ज किया जा रहा है। यह हादसा हिरियूर ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुआ, जहां से संबंधित ट्रक के डिवाइडर पार करने के कारण दुर्घटना होने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। Karnataka News














