प्रताप स्कूल के 10 विद्यार्थी हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल के 10 विद्यार्थी हरियाणा राज्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार हेतु राज्य स्तरीय हिन्दी व्याकरण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रताप स्कूल के 10 विद्यार्थियों कक्षा नौवीं से रक्षित, तेजवीर, सन्नी, साक्षी व रीतिक, कक्षा दसवीं से साहिल, कक्षा ग्यारहवीं से अमीषा, प्रिया, नमित व रीतिका ने उपरोक्त प्रतियोगिता में मैरिट प्राप्त की जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना, जिला फतेहाबाद द्वारा हरियाणा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया व विजेता ट्राफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। Kharkhoda News

सभी विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा व खेल गतिविधियों के साथ-साथ सह पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करवाया जाता है ताकि विद्यार्थियों का चहुँमुखी विकास हो सके।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: विस चुनाव का कार्यक्रम घोषित, आज से आचार संहिता प्रभावी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here