हमसे जुड़े

Follow us

11.7 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान लॉकडाउन में द...

    लॉकडाउन में दस हजार कैंसर मरीजों का किया गया उपचार

    New Delhi
    New Delhi: वृद्धों में त्वचा कैंसर के मामलों में तीव्र वृद्धि: अध्ययन

    कैंसर रोगियों को उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई

    जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित श्रीभगवान महावीर कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र पर पिछले करीब तीन महीनों में दस हजार से अधिक कैंसर मरीजों का उपचार किया गया है। अस्पताल की उप प्रबंधक (संचार) करुणा शर्मा के अनुसार कैंसर रोगियों को समय पर उपचार मिले और उनकी बीमारी को फैलने से रोका जा सके इसके लिए लॉकडाउन के समय में भी अस्पताल की ओर से दस हजार से ज्यादा कैंसर रोगियों को उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। कैंसर विशेषज्ञों की ओर से उपचार की आवश्यकता के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुरक्षा नियमों के साथ रोगियों को उपचार देना जारी रखा गया है।

    201 रोगियों की सर्जरी भी की गई

    उन्होंने बताया कि कैंसर रोगियों में उपचार को बीच में बंद करने से रोग की स्थिति बढ़ सकती है। ऐसे में अधिक सुरक्षा इंतजाम के साथ लॉकडाउन के दौरान 884 रोगियों को किमोथैरेपी और 530 रोगियों को रेडिएशन थैरेपी दी गई। इसके साथ ही 201 रोगियों की सर्जरी भी की गई है। इस दौरान छह से आठ घंटे तक चलने वाली कई जटिल सर्जरियां भी की गई है।