Lima Riots: लीमा में तनाव! पुलिस कार्रवाई ज्यादती: मानवाधिकार संगठन

Lima Riots News

Peru Protests: लीमा (पेरू)। राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे की सरकार और संसद के विरुद्ध हो रहे प्रदर्शनों ने राजधानी लीमा में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। सप्ताहांत में हुए प्रदर्शनों के दौरान एक पुलिस अधिकारी सहित कुल 19 लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, सैकड़ों प्रदर्शनकारी सरकारी दफ्तरों की ओर कूच कर रहे थे। इसी दौरान युवाओं ने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके। जवाब में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस और रबर की गोलियों का प्रयोग किया। Lima Riots News

नेशनल ह्यूमन राइट्स को-ऑर्डिनेटर (CNDDHH) ने बताया कि झड़पों में एक पत्रकार सहित 18 लोग घायल हुए हैं। जबकि पुलिस ने कहा कि एक अधिकारी पेट्रोल बम से झुलस गया है। संगठन ने हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शांतिपूर्ण विरोध को दबाना संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन है। मानवाधिकार समूहों ने प्रशासन से अपील की कि प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग को रोका जाए और मामले की जांच की जाए। उनका कहना है कि विरोध करना अपराध नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकार है।

उधर, सरकार ने हाल ही में एक नया कानून पारित किया है, जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक नागरिक को निजी पेंशन कंपनियों में पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। युवाओं ने इस प्रावधान को नौकरी की असुरक्षा और उच्च स्तर की अनौपचारिक रोजगार दर के बीच अनुचित बताया है। यही कारण है कि देशभर में असंतोष और प्रदर्शन लगातार तेज़ हो रहे हैं। Lima Riots News