स्लीपर बस और ट्रक में भयानक भिड़ंत, दोनों के एक तरफ के परखच्चे उड़े!

Hanumangarh News
स्लीपर बस और ट्रक में भयानक भिड़ंत, दोनों के एक तरफ के परखच्चे उड़े!

Rawatsar Accident: हनुमानगढ़। रावतसर कस्बे में शनिवार तडक़े स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए, इनमें से 5 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टक्कर इतनी तेज थी की स्लीपर बस और ट्रक के एक साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रावतसर पुलिस ने मौके पर पहुंच आमजन व राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहनों को साइड कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। रावतसर थाना प्रभारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि तडक़े पुलिस को सूचना मिली कि रावतसर कस्बे में मिस्त्री मार्केट के पास सडक़ हादसा हो गया है। Hanumangarh News

रात्रिकालीन प्रभारी हरीराम शर्मा मौके पर पहुंचे। उसके बाद वे स्वयं भी टीम साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। आमजन और राहगीरों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर रावतसर के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। थाना प्रभारी के अनुसार भिड़ंत निजी ट्रेवल्स की स्लीपर बस और ट्रक में हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्लीपर बस और ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बस में सवार एक की मौत, 17 सवारियां घायल हो गईं। इनमें 5 लोगों के अधिक चोटें लगी। गम्भीर घायलों को चिकित्सकों ने रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। Hanumangarh News

एक की मौत, 17 घायल, 5 गंभीर

पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सडक़ से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया। घायलों की पहचान सुरेश निवासी जयपुर, कृष्णलाल, अनुराधा पत्नी महावीर प्रसाद निवासी जयपुर, मंजू रानी पत्नी राजेंद्र अरोड़ा निवासी संगरिया, राजेंद्र कुमार निवासी संगरिया, प्राची पत्नी अनिल निवासी जयपुर, तुषार पुत्र हरीश कुमार निवासी संगरिया, ममता पुत्री लालकृष्ण शर्मा निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, सुखपाल सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह निवासी मक्कासर, हेमू निवासी संगरिया, सुखवीर कौर पुत्री मलकीत सिंह निवासी मक्कासर, श्योनारायण पुत्र पृथ्वीराज जाट निवासी पण्डितांवाली, अर्जुन पुत्र भाल सिंह निवासी मलकीसर, नूतन पुत्री किशोरी निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, विश्वास पुत्र नरेंद्र जाट निवासी मेहरवाला और सुखविंद्र पुत्र मंगुसिंह निवासी फतेहपुर ढालिया के रूप में हुई है।

इनमें 5 गम्भीर घायलों सुखविंद्र सिंह, सुरेश, कृष्णलाल, श्योनारायण और नूतन का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। उधर, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि रावतसर कस्बे से निकलते ही मेगा हाइवे पर मिस्त्री मार्केट में बड़े ट्रक बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं, जिससे हर समय हादसा होने की आशंका बनी रहती है। हादसे के बाद भी स्थानीय प्रशासन जागता नहीं है। Hanumangarh News

Indian Railways: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा होली पर ‘होली स्पेशल ट्रेन’…