Indian Railways: रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा होली पर ‘होली स्पेशल ट्रेन’

Indian Railways

Indian Railways जोधपुर (सच कहूँ/गुरजंट धालीवाल)। होली पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों के आवागमन की सुविधा हेतु रेलवे जोधपुर के रास्ते लालकुआं-राजकोट-लालकुआं होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली के त्योहार पर दो फेरों के लिए चलाई जाने वाली इस होली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को गुजरात और उत्तराखंड की ओर आवागमन में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 05045,लालकुआं-राजकोट स्पेशल 24 व 31मार्च रविवार को लालकुआं से दोपहर 1.10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 6.10 बजे जोधपुर आगमन कर 6.25 बजे प्रस्थान कर सायं 6.10 बजे राजकोट पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 05046,राजकोट-लालकुआं स्पेशल 25 मार्च व 1 अप्रेल सोमवार को राजकोट से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 10.15 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन कर 10.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को सुबह 4.05 बजे लालकुआं पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन के कुल 22 कोचों में यात्री सुविधा के लिए सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी | Indian Railways

यह रेलसेवा मार्ग में किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली, बदायूँ, सोरों शूकर क्षेत्र, कासगंज,हाथरस सिटी,मथुरा कैंट, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना,डेगाना, मेडता रोड,गोटन, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यात्री सुविधा के लिए होंगे इतने डिब्बे

01 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 03 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे। Indian Railways

IPL 2024: स्टार बल्लेबाज के आउट होने के बाद विराट कोहली ने क्यों किया अपशब्दों का इस्तेमाल? जानें, प…