टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साले जीत पाबारी की मौत, राजकोट में मिली डेडबॉडी

Cheteshwar Pujara’s Brother-In-Law Dies: राजकोट। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के साले जीत पाबरी बुधवार को राजकोट स्थित अपने आवास पर मृत अवस्था में पाए गए। प्रारंभिक जाँच में पुलिस ने इस घटना को ख़ुदकुशी माना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय जीत पाबरी सुबह हरिहर सोसाइटी स्थित अपने घर की ऊपरी मंज़िल पर अचेत अवस्था में मिले। परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थान पर पहुँचकर जाँच प्रारंभ कर दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। Jeet Pabari News

जीत पाबरी के बारे में जानकारी

जीत पाबरी, चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पाबरी के भाई थे। वे इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट और कॉटन ट्रेडिंग के क्षेत्र में कार्यरत थे और उनका परिवार कई वर्षों से राजकोट में निवास कर रहा है। करीब एक वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी। घटना के समय पाबरी की पत्नी और माता घर के निचले तल पर मौजूद थीं। जब पत्नी लगभग 11 बजे ऊपर पहुँचीं तो उन्हें जीत अचेत अवस्था में मिले। तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों की पड़ताल के लिए गहन जाँच की जा रही है। अब तक ख़ुदकुशी के निर्णय के कारणों को लेकर कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है। जाँच दल परिवार के सदस्यों और परिचितों से बातचीत कर विस्तृत जानकारी एकत्र कर रहा है। Jeet Pabari News