Texas Floods: टेक्सास में भीषण बाढ़ का कहर: 120 से अधिक लोगों की मृत्यु, राहत कार्य जारी

Texas Flood News
Texas Floods: टेक्सास में भीषण बाढ़ का कहर: 120 से अधिक लोगों की मृत्यु, राहत कार्य जारी

Texas Floods: टेक्सास (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास प्रांत में हाल ही में आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 120 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 170 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। समूचे राज्य में शोक की लहर है और राहत व बचाव दल युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। Texas Flood News

बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित केर काउंटी में अब तक लगभग 100 शव बरामद किए जा चुके हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों के अनुसार, लापता व्यक्तियों की सूची लगातार अपडेट की जा रही है, परंतु आपदा की भयावहता के कारण सटीक आंकड़ों का अनुमान लगाना कठिन हो रहा है।

मिस्टिक कैंप में 27 लोगों की मौत | Texas Flood News

इस आपदा में मिस्टिक कैंप भी जलप्रलय की चपेट में आ गया, जहां 27 बच्चों और स्टाफ सदस्यों की मृत्यु हो गई। यह हादसा 4 जुलाई को आया, जब अचानक आई बाढ़ ने क्षेत्र को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि ने आसपास के इलाकों को जलमग्न कर दिया। रिपोर्टों के अनुसार, इस आपदा से निपटने के लिए 2000 से अधिक स्थानीय, राज्य एवं संघीय अधिकारी राहत और खोजबीन के कार्यों में दिन-रात लगे हुए हैं। लेकिन भारी मलबा, गिरे हुए पेड़ और फैला हुआ कचरा राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रहा है।

गवर्नर ग्रेग एबट की अपील

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने प्रेस वार्ता में कहा कि ग्वाडालूप नदी के प्रत्येक हिस्से में खोज अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अगर कोई अपने परिजनों या परिचितों के लापता होने की सूचना देना चाहता है, तो स्थानीय प्रशासन से तुरंत संपर्क करें। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्वाडालूप नदी के किनारे टूटे हुए पेड़, क्षतिग्रस्त मोबाइल होम्स और मलबे के ढेर इस विनाशकारी बाढ़ की भयावहता को दर्शाते हैं। विशेषज्ञों ने इसे टेक्सास के इतिहास की सबसे विनाशकारी बाढ़ों में से एक बताया है। Texas Flood News

Trump Tariff: टैरिफ को लेकर ट्रंप ने दी कनाडा को धमकी!