9 करोड़ अन्नदाताओं के खातों में भेजे प्रधानमंत्री मोदी ने 18,000 करोड़
कोयंबटूर/तमिलनाडु (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोयंबटूर में आयोजित दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन में भाग लेकर किसानों को संबोधित किया। इसी मंच से उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त देशभर के कृषकों को समर्पित की। इस चरण में 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभांतरण के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी गई। तमिलनाडु के असंख्य कृषक भी इस सहायता राशि से लाभान्वित हुए। PM Kisan Samman Nidhi Yojana
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि गत 11 वर्षों में भारतीय कृषि क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आया है। उन्होंने उल्लेख किया कि कृषि निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और सरकार का प्रयास है कि खेती को तकनीक-सक्षम, आधुनिक और अधिक लाभकारी बनाया जाए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत प्राकृतिक खेती का वैश्विक केंद्र बनेगा तथा देश की जैव विविधता और समृद्ध होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां उनसे मिले अनेक युवा किसान तकनीक और आधुनिक ज्ञान के सहारे खेती में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं—कोई मैकेनिकल इंजीनियर है, कोई उच्च शोध डिग्री धारक है, तो कोई विदेश में कार्य छोड़कर खेती को नई दिशा देने में जुटा है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में आकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा और तमिलनाडु के किसानों की ऊर्जा, नवाचार और बदलती सोच को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों ने जब उत्साहपूर्वक गमछे लहराए, तो प्रधानमंत्री मुस्कुरा कर बोले कि “ऐसा लगता है मानो बिहार की बयार पहले ही यहां पहुंच गई हो।” सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान, युवा उद्यमी और कृषि विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने सभी से प्राकृतिक खेती के प्रसार, पर्यावरण-संरक्षण आधारित कृषि मॉडल को अपनाने और नई पीढ़ी को कृषि के प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया। PM Kisan Samman Nidhi Yojana















