Delhi: फर्जी प्रोफाइल से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी लखनऊ से धरा गया

Delhi News
Delhi: फर्जी प्रोफाइल से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी लखनऊ से धरा गया

Social Media News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिले की साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं से मित्रता कर उनकी निजी जानकारी हासिल करता था और फिर उसी का दुरुपयोग कर उनसे धन की मांग करता था। Delhi News

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 21 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी पहचान का उपयोग कर व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से उससे संपर्क किया और विश्वास जीतकर उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो प्राप्त किए। इसके बाद आरोपी ने सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग शुरू कर दी। प्रारंभ में महिला उसके झांसे में आकर कुछ धनराशि दे चुकी थी, लेकिन आरोपी की मांग लगातार बढ़ती गई।

पीड़िता द्वारा आगे पैसे देने से इनकार करने पर उसने पुनः धमकियाँ देना शुरू कर दीं। शिकायत प्राप्त होने के बाद इंस्पेक्टर विकास बुलडक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई विकास राठी, हेड कांस्टेबल जगदीश और हेड कांस्टेबल दीपक शामिल थे। तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने आरोपी मनोज वर्मा की पहचान की और उत्तर प्रदेश के लखनऊ से उसे गिरफ्तार कर लिया। Delhi News

तस्वीरों का उपयोग कर नए फर्जी अकाउंट बनाकर दबाव बढ़ाता था

पूछताछ के दौरान मनोज ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाता था। उन प्रोफाइल के माध्यम से वह विभिन्न महिलाओं से संपर्क स्थापित करता, फिर निजी तस्वीरें हासिल कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता था। कई बार वह उन्हीं तस्वीरों का उपयोग कर नए फर्जी अकाउंट बनाकर दबाव बढ़ाता था।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें कई फर्जी फेसबुक अकाउंट, व्हाट्सएप चैट और अश्लील वीडियो पाए गए। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने कितने लोगों को इस तरीके से ठगा है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को सावधान करते हुए कहा है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से बातचीत करते समय सतर्क रहें, निजी जानकारी या तस्वीरें साझा न करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाने में दें। Delhi News