सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Telegram App Fraud: टलिग्राम एप्प से जोड़कर टास्क पूरा कर मोटा मुनाफा कमाने के नाम पर गांव फग्गू निवासी एक व्यक्ति से 65 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में संलिप्त एक युवक को सरसा पुलिस ने राजस्थान के नोखा,बीकानेर से काबू कर लिया है। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रामकिशन निवासी गांव सलुंडिया तहसील नोखा बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है। Sirsa News
थाना प्रभारी ने बताया कि गांव फग्गू निवासी अंग्रेज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास टेलिग्राम एप्प से जुड़कर घर बैठे-बैठे लाखों करोड़ो रुपए कमाने संबंधी कॉल आई। बाद में पीड़ित ने लालच में आकर टास्क पूरा करते हुए दिए गए लिंक पर 65 हजार रुपए का इंवेस्टमेंट कर दिया और बाद में पैसा निकालने के लिए वेबसाइट पर आए लिंक को क्लिक किया तो टेलिग्राम एप पूरी बंद हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक पीड़ित व्यक्ति को एहसास होता वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका था। Sirsa News
थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सरसा में साइबर ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान साइबर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना में संलिप्त आरोपी को नोखा बीकानेर राजस्थान से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया था और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें:– अवैध धार्मिक संरचनाओं पर जिला प्रशासन का शिकंजा