भूना में पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, खुलने लगे बाजार

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कर रहा काम: डीसी

  • डीसी ने किया पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा
  • पानी की निकासी के लिए स्थापित किए 17 पम्प सैट, लोगों की मदद के लिए बनाया सहायता केंद्र
  • जलभराव से प्रभावित लोगों के रहने के लिए की अस्थाई रूप से व्यवस्था

भूना (सच कहूँ न्यूज)। जिला में अत्याधिक बारिश होने से भूना शहर व आसपास के क्षेत्र में बनी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा है। कस्बा क्षेत्र में बारिश के पानी की नियमित रूप से निकासी होने के चलते जनजीवन सामान्य होता जा रहा है। इसके साथ-साथ बाजार भी काफी हद तक खुला चुका है, जिससे कस्बे में रौनक लौटने लगी है। जन स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग तथा स्थानीय शहरी निकाय विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा पानी निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पानी की निकासी के लिए भूना क्षेत्र में 17 पम्प सैट स्थापित किए गए हैं। डीसी शर्मा ने बुधवार को भूना शहर का दौरा किया और पानी की पानी निकासी के प्रबंधों का निरीक्षण किया। उपायुक्त शर्मा ने कस्बे में वाल्मीकि चौक, चंद्रावल माइनर, एसटीपी प्लांट, हिसार रोड पर भूना माइनर का निरीक्षण किया और पानी निकासी के प्रबंधों का जायजा लिया। उपायुक्त ने भूना माइनर पर किसानों से बात की और पानी निकासी की जानकारी ली। इस दौरान किसानों की मांग पर डीसी ने यहां 4 अतिरिक्त ट्रैक्टर पम्प सेट लगाने के निर्देश दिए। डीसी से बिजली निगम को भी यहां स्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पम्प सेट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:– मौसम विभाग की चेतावनी: 29-30 सितंबर को भारी बारिश की संभावना

उपायुक्त ने बताया कि भारी बरसात के कारण भूना शहर व इसके साथ लगते छह गांव ढाणी गोपाल, ढाणी सांचला, खासा पठान, डूल्ट, बोस्ती तथा भट्टू से पानी का बहाव शहर की तरफ हो गया था। बहाव शहर भूना की ओर होने से उकलाना व हिसार रोड के साथ लगते सात वार्डों में वार्ड नंबर 7, 8, 11, 12, 13, 14 व 15 में लगभग 5 फीट पानी का भराव हो गया था। प्रशासन द्वारा पानी की निकासी की जा रही है, काफी हद तक जलभराव कम हो चुका है। निरंतर पानी की निकासी होने से पानी का स्तर कम होता जा रहा है जो कि अब इन क्षेत्रों में एक से साढ़े दो फीट तक रह गया है।

सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं का जताया आभार

जलभराव से हुई समस्या से निपटने के लिए भूना कस्बा क्षेत्र की अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे आई है, जिनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री व दवाई, पानी आदि पहुंचाई जा रही है। उपायुक्त जगदीश शर्मा ने इन सभी सामाजिक संस्थाओं का आभार प्रकट किया है और कहा है कि मुसीबत के समय में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। विशेषकर साधन सम्पन्न लोगों को असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किसी भी प्रकार की विपदा से आसानी से निपटा जा सकता है।

550 से भी अधिक लोगों ने किए सहायता के लिए आवेदन

उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा भूना शहर में जलभराव से प्रभावित लोगों के रहने के लिए अस्थाई रूप से प्रबंध किया गया है तथा मकानों हुए नुकसान चलते सहायता हेतु दो हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां पर बुधवार तक 550 प्रभावित लोगों ने आवेदन दिए हैं। प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से वाटर टैंकर व कैंपरों के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है, जिसके लिए 10 टैंकर जनस्वास्थ्य विभाग के और 15 टैंकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here