हरियाणा के इस शहर के प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा को किया सम्मानित, जानें…

dera sacha sauda
dera sacha sauda हरियाणा के इस शहर के प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा को किया सम्मानित, जानें...

कैथल,सच कहूँ /कुलदीप नैन । जिला प्रशासन कैथल द्वारा बीते एक वर्ष में प्रशासन का सहयोग करने व कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान देने और समाज भलाई कार्य करने वाली वाली सामाजिक संस्थाओं की हौसला अफजाई के लिए बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें शहर की वे सभी सामाजिक संस्थाए और स्कूल शामिल थे जिन्होंने समय समय पर प्रशासन का साथ दिया और समाज भलाई के कार्य किये। इस मीटिंग में उपयुक्त कैथल प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, एसडीएम् अजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा कैथल की साध संगत द्वारा बीते एक वर्ष में किये गये मानवता भलाई कार्यो के लिए कैथल के जिम्मेवारो को सम्मानित किया गया | डेरा सच्चा सौदा कैथल की तरफ से 85 मेम्बर खरैती लाल इंन्सा, राजेन्द्र इंन्सा और बलविन्द्र इंन्सा ने सम्मान प्राप्त किया। उपायुक्त कैथल प्रीति ने जिले के जिम्मेवारो को प्रशंसा पत्र दिया। जिला प्रशासनिक अधिकारियो ने दिल खोलकर सामाजिक संस्थाओ की तारीफ की और भविष्य में भी सहयोग की अपील की।

डेरा सच्चा सौदा का एक ही लक्ष्य : मानवता भलाई

समाज भलाई कार्यो में डेरा सच्चा सौदा का कोई सानी नहीं है। कोई भी मानवता भलाई कार्य हो या कोई प्राक्रतिक आपदा डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा सबसे आगे खड़े मिलते है | प्राकृतिक आपदा के दौरान दूसरों की जिन्दगी बचाना और अपनी जिन्दगी दांव पर लगाना, ये जज्बा सिर्फ डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियो में ही देखने को मिलता है। पूरे विश्व में ऐसे कई उदाहरण हैं जब इंसानियत के मसीहा कह जाने वाले इन सेवादारों लोगों को नई जिन्दगी दी | इसके अलावा रक्तदान, पौधारोपण, मंदबुद्धि सम्भाल हो या भूकंप, बाढ़, आगजनी जैसे प्राकृतिक आपदा में प्रशासन, सरकार और एनडीआरएाफ टाीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राहत बचाव कार्य में दिन रात जुटे रहते हैं।

डेरा सच्चा सौदा ने किया जिला प्रशासन का धन्यवाद

जिला प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने के बाद डेरा सच्चा सौदा की 85 मेम्बर कमेटी के सदस्य खरैती लाल इंन्सा ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इससे संस्थाओं को और ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा। इससे समाज में योगदान देने वाली संस्थाओं को मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा ने सेवादारों को ऐसी प्रेरणा दी है कि वे हमेशा समाज भलाई के कार्यो में अग्रणी रहते है | डेरा सच्चा सौदा की पूरी साध संगत हमेशा जिला प्रशासन के साथ खड़ी है | जहाँ कही भी प्रशासन को सहयोग की जरूरत पड़ेगी वे भविष्य में भी बढ़ चढ़कर प्रशासन का सहयोग करेगे।