गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) से जुड़े किसानों और टोयोटा शोरूम प्रबंधन के बीच नई कार के इंजन खराब होने को लेकर विवाद अब टकराव का रूप ले चुका है। किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी है।बता दें कि बुधवार को पुलिस ने धरने का नेतृत्व कर रहे, भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी और उनके साथियों को हिरासत में लिया, जिससे आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर शोरूम पर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि बम्हैटा निवासी किसान महेश यादव ने 18 अक्टूबर को खरीदी गई नई कार का इंजन दो दिन बाद खराब पाया। जब उन्होंने नई कार की मांग की, तो शोरूम ने मरम्मत का सुझाव दिया। इसके विरोध में भाकियू पदाधिकारियों और किसानों ने सोमवार से शोरूम के बाहर धरना शुरू कर दिया। बुधवार दोहरा करीब दो बजे को एसीपी रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई और भाकियू जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने के बाद से किसानों का आक्रोश और बढ़ गया। शोरूम प्रबंधन ने गेट बंद कर दिए और पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया गया। किसानों ने नई कार मिलने और हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी । इधर पुलिस ने थाना सिहानीगेट से जिलाध्यक्ष समेत सभी किसानों को छोड़ा तो देर शाम करीब चार किसान वापस मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम पर जारी धरने पर लौट आये। और धरना जारी रखा।
देर शाम भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत और रमेश मलिक भी धरने पर पहुंचे और किसानों का होशला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि किसान के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी, और अब आर-पा की लड़ाई लड़ी जाएगी।कहा कि सकारात्मक समाधान न होने पर धरने पर महापंचायत का एलान किया जाएगा। कहा कि किसान को कमजोर न समझे कंपनी,पूरे देश का किसान एक है। मुसीबत में देश के हर किसान और मजदूर के साथ भाकियू संगठन खड़ा है। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को 16 ,17 ,और 18 नवम्बर को होने वाली सर्वजातीय खाप पंचायत में शामिल होने का न्योता भी दिया। उन्होंने समस्त किसानों और भाकियू पदाधिकारियों से तीन दिवसीय सर्वजातीय खाप पंचायत के भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की। जोकि समाज में एक बड़ा संदेश देगी। इस बीच, देर शाम एसीपी कविनगर,सूर्य बली मौर्य धरनारत किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने टोयोटा कंपनी के वीपी जलदीप यादव को बुलाकर किसानों से वार्ता कराने की कोशिश शुरू की। जिससे किसानों की समस्या के समाधान की उम्मीद जगी।
भाकियू की चार सदस्यीय समिति से कंपनी के वीपी ने की वार्ता
मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम पर धरनारत किसानों ने वार्ता के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमे भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी,जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी महेश यादव को वार्ता समिति में शामिल किया गया ,यह चार सदस्य समिति टोयोटा कंपनी के वीपी जलदीप यादव से वार्ता करने थाना सिहानी गेट पहुंची। कम्पनी के वीपी जलदीप यादव देर रात करीब 10 बजे गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना सिहानी गेट पहुंचे, और एसीपी कविनगर, सूर्य बली मौर्य,थाना प्रभारी सिहानी गेट, सचिन कुमार की उपस्थिति में भाकियू की चार सदस्य समिति और कम्पनी के वीपी श्री यादव के बीच पहले दौर की वार्ता शुरू हुई। करीब ढाई – तीन घंटे तक चली, कंपनी के वीपी से वार्ता के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक समस्या का कोई न कोई सकारात्मक समाधान जरूर निकलेगा। वार्ता के बाद चार सदस्य समिति मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम पर चल रहे धरने पर बुधवार रात्रि करीब एक बजे वापस पहुंची।उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आज शाम तक कोई न कोई सकारात्मक निर्णय कंपनी लेगी।उस निर्णय के बाद ही रणनीति के तहत आगे की तैयारियों को अमल में लाया जायेगा।















