White Hair Problem Solution: सफेद बालों को जड़ से हमेशा के लिए काला करने का सबसे जबरदस्त नुस्खा?

White Hair Problem Solution
White Hair Problem Solution सफेद बालों को जड़ से हमेशा के लिए काला करने का सबसे जबरदस्त नुस्खा

Hair Care Tips: आज कल बालों का सफेद होना एक आम समस्या बन गई है, इस समस्या से काफी लोग परेशान हैं। महिला हो या पुरुष हर कोई वालों के समय। से पहले सफेद होने से काफी परेशान है, वैसे तो आजकल बच्चों के बाल भी कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं इसमें काफी परेशान है। कहां जाता है कि जाग शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है तो आपके बाल सफेद होना शुरु हो जाते हैं।  White Hair Problem Solution

दरअसल आजकल कम उम्र में ही बालों का सफेद होना एक बडी समस्या है। आज सभी को बाल सफेद होने की बहुत बड़ी समस्या है। लेकिन जब आपके बाल सफेद हो जाते हैं तो आप जरूरत से ज्यादा के केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे अक्सर आपके बाल काले हो ही जाते हैं।

बाल काले करने के लिए अक्सर हेयर डाई का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बाजार में मिलने वाले हेयर ड्राई बालों को जड़ से काला नहीं करते और कुछ ही दिनों में बाल एक बार फिर सफेद होना शुरू हो जाते हैं। अगर आप भी बालों के सफेद होने की समस्या से परेशान हैं, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजें बताएंगे जिससे आपके बाल काले तो होंगे ही साथ ही साथ सुंदर भी होंगे।

ये जो घरेलू चीजें हम आपको बता रहे हैं या जिन चीजों का यहां जिक्र किया जा रहा है उनका असर आपके बालों पर कमाल का दिखता है, इन चीजों से बाल धीरे-धीरे जड़ से काले होना शुरू हो जाते हैं। तो चलिए यहां जानते हैं कौन सी है ये घरेलू चीजें जिन्हें बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। White Hair Problem Solution

Cholesterol Control Foods: कोलेस्ट्रॉल को तेज़ी से कम करने का रामबाण उपाय

बालों को जड़ से काला करने के लिए घरेलू चीजें

आंवला: बालों पर आंवला लगाने के एक नहीं बल्कि कितने ही फायदे हैं। आंवला बालों के लिए एक शानदार आयुर्वेदिक औषधि है।यह बालों की ग्रोथ को ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें बालों को घना और काला बनाने की भी क्षमता होती है। आंवला बालों के झड़ने, क्षतिग्रस्त होने और समय से पहले सफेद होने की समस्या से बचा सकता है।

उपयोग करने की विधि: आंवला से बालों को काला करने के लिए इसे मेथी के साथ लगाया जाता है। आप 6 से 7 आंवले के टुकड़े ले और इसे नारियल तेल में डालकर उबाल लें। इस तेल में अब आप एक चम्मच मेथी दाना डालें और इसे पकाएं। इसके बाद ठंडा करके तेल को छान लें। रात के समय आप इससे सिर की मालिश करें और अगली सुबह शैंपू से बाल धो लें। आंवला और मेरी दोनों ही बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में अच्छा असर दिखाते हैं।

काली चाय: काली चाय में टैनिन होते हैं जो एक एंटीऑक्सीडेंट हैं, इससे बाल चमकदार बन सकते हैं। बाल के विकास को भी बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं काली चाय पत्ती बालों को सफेद करने में असरदार साबित होती है।

उपयोग करने की विधि:काली चाय को बालों पर लगाने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच काली चाय पत्ती डालकर पकाएं। इस पानी को हल्का ठंडा होने के लिए रखे। ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगाएं और कम से कम एक घंटा लगाए रखें और इसके बाद सिर धो लें। ध्यान रहे कि इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको शैंपू से सिर नहीं धोना है। 15 दिन में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है।

नींबू और नारियल तेल: नारियल का तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर है तो वहीं नींबू में विटामिन सी है। इन दोनों को मिलाकर जब आप अपने सिर में लगाते हैं तो यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है साथ ही बालों की रोम को खोलने का काम करता है। बता दें कि नारियल का तेल और नींबू बालों को जड़ से काला करने में किसी फायदेमंद साबित होता है।

उपयोग करने की विधि: सबसे पहले आप दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे सिर पर लगाना शुरू करें। स्कैल्प पर इस तेल को लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और आधे से 1 घंटे बाद सिर धोएं। हफ्ते में आप ही से दो से तीन बार आजमा ते हैं तो आपको इसका अलग ही असर दिखाई देगा।

नोट: लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी के लिए है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले अपने डाक्टर या किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट