
घने कोहरे से हुई दिन की शुरुआत, धूप निकली तो मिली राहत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। कड़ाके की ठंड का दौर सोमवार को भी जारी रहा और घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। हाइवे पर वाहन रेंगते नजर आए। शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। रविवार की तरह सोमवार को भी जिले में सर्द सुबह देखने को मिली। लोग देर तक घरों में दुबके रहे। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया और गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। 11 बजे बाद धूप खिलने से सर्दी से कुछ राहत मिली। नए साल की शुरुआत से ही कोहरे और शीतलहर के चलने से सर्दी से तेवर तीखे बने हुए हैं और तापमान में गिरावट आई है। Hanumangarh Weather News
इसका जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। कोहरा इतना घना छा रहा है कि जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर निकलना पड़ रहा है। पेड़-पौधों से पानी की बूंदें टपकती हैं। ऐसे समय में कोहरा खेतों में खड़ी फसलों के लिए वरदान साबित होगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन हल्का पाला जम सकता है और बीच में धुंध छाई रह सकती है। उधर, विद्यालयों में जारी शीतकालीन अवकाश का सोमवार को अंतिम दिन था। मंगलवार को विद्यालय खुलेंगे। अगर ऐसा ही मौसम रहा तो छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक छुट्टियां बढ़ाने के संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ। Hanumangarh Weather News














