शादी की सालगिरह के 24 घंटे बाद ही एक अनहोनी ने मचा दी चीख-पुकार, जिसे देख रो उठा पूरा गांव!

Sirsa News
File Photo

मृतक उदयभान की एक दिन पूर्व ही थी शादी की सालगिरह

ओढ़ां, राजू। 24 घंटे पूर्व जिस घर में शादी की सालगिरह की खुशी मनाई जा रही थी उस घर में अचानक एक अनहोनी की सूचना ने मातम पसार दिया। मां-बाप को तो तनिक भी एहसास नहीं था कि हंसी-खुशी घर से निकले उनके दोनों बेटे कफन में लिपटे वापस आएंगे। दरअसल बीते वीरवार को गांव द्योतड़ के निकट रानिया दुकान पर जाते समय रास्ते में मोटरसाइकिल एक वृक्ष से टकराने से गांव छतरियां निवासी दो भाइयों करीब 32 वर्षीय उदयभान व करीब 30 वर्षीय मंजीत की मौत हो गई थी। Sirsa News

ये सूचना जैसे ही उनके घर में पहुंची तो जहां घर में चीख-पुकार मच गई तो वहीं पूरा गांव शोक में डूब गया। पोस्टमार्टम उपरांत शुक्रवार दोपहर दोनों भाइयों के शव जब घर में पहुंचे तो पूरे गांव रो उठा। परिजन सदमे से बेसुध हो गए। संस्कार के समय बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जहां हर किसी की आंख में आंसू देखे गए। एक घर से एक साथ 2 बेटों की उठी अर्थियां देखकर पूरा गांव रो उठा। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार अति गमगीन माहौल में गांव के रामबाग में किया गया।

रानिया में दुकान चलाते दोनों भाई, एक वर्ष पूर्व ही हुई थी बड़े भाई की शादी

सूरत सिंह के 2 बेटे व 3 बेटियां हैं। दोनों बेटे उदयभान व मंजीत रानिया में बस स्टैंड के निकट सीट कवर की दुकान चलाते थे। दोनों भाई प्रतिदिन सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते थे और सायं को वापस आ जाते थे। छोटा भाई मंजीत पढ़ाई के साथ-साथ अपने भाई के साथ दुकान में भी कार्य कर रहा था। वह खेतीबाड़ी के कार्य के चलते करीब 10 दिनों से घर पर ही था, लेकिन वीरवार को वह अपने बड़े भाई उदयभान के साथ दुकान पर जाने के लिए निकला था।

उदयभान की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। बीती 12 नवंबर को उसकी शादी की सालगिरह थी। जिसके चलते घर में कार्यक्रम भी था। उदयभान की पत्नी करीब 8 माह की गर्भवती है। वहीं छोटा भाई मंजीत अभी विवाहित था जिसकी शादी की बात चल रही थी। घर में सालगिरह की खुशी अभी उतरी भी नहीं थी कि इस अनहोनी ने सब-कुछ उजाड़ दिया। मंजीत व उदयभान की 3 बहनें हैं जोकि तीनों शादीशुदा हैं। Sirsa News

फोटो: ओढ़ां03- मृतक उदयभान व मंजीत (फाइल फोटो)