माता निर्मला देवी इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु दान

Mata Nirmala Devi Insan sachkahoon

दो अंधेरी जिदंगियों को रोशन करेंगी आँखें

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां की माता व डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप अग्रवाल इन्सां की सास निर्मला अग्रवाल इन्सां (78) शनिवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत उनके स्वजन ने डेरा सच्चा सौदा की ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत उनकी पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च हेतु अग्रोहा मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा (हिसार) को दान कर दी। इसके अलावा ज्योति दान मुहिम के तहत निर्मला अग्रवाल इन्सां की आँखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगी।

सचखंडवासी माता निर्मला अग्रवाल इन्सां को श्रद्धांजलि देने के लिए डेरा सच्चा सौदा के चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन सहित प्रबंधन समिति, शहर के अनेक चिकित्सक सहित शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल का समस्त स्टाफ तथा डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहन मौजूद रहे।

दरअसल माता निर्मला अग्रवाल इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार दोपहर बाद वे अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गर्इं। तंदुपरांत स्वजन ने सचखंडवासी की अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए निर्मला अग्रवाल इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च कार्यों के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को दान कर दी। वहीं ज्योति दान मुहिम के तहत उनकी दोनों आँखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक की चिकित्सीय टीम ने पहुंचकर उत्सर्जित की। अब उनकी पुतलिया किन्हीं दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करने का काम करेंगी।

इससे पहले डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत माता निर्मला अग्रवाल इन्सां की अर्थी को उनकी पुत्र वधु संदीप अग्रवाल इन्सां, डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कंधा दिया। सचखंडवासी के आवास पर उपस्थित साध-संगत, चिकित्सकों व अन्य लोगों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र लगाया और अरदास का शब्द बोला। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को फूलों से सज्जी एंबुलेंस में रखा गया और शाह सतनाम जी धाम तक उनकी शवयात्रा निकाली गई। इस दौरान उपस्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने सचखंडवासी निर्मला अग्रवाल इन्सां अमर रहे…,अमर रहे… शरीरदानी निर्मला अग्रवाल इन्सां अमर रहे…, के गगनभेदी नारे लगाए। बाद में नम आंखों से एंबुलेंस को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। माता निर्मला अग्रवाल इन्सां के नामित नामचर्चा 28 मई शनिवार को धालीवाल पैलेस में सुबह 11 से 12 बजे तक होगी।

मानवता भलाई कार्यों में रहती थीं आगे

माता निर्मला अग्रवाल इन्सां मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहती थीं। वे अपने अंतिम स्वांस तक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास रखते हुए राम-नाम के सुमिरन में तल्लीन रहीं। माता निर्मला अग्रवाल इन्सां के सुपुत्र डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, बेटी गिरिजा पीटर सहित उनका पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा का अनथक सेवादार है और पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 139 कार्यों में तत्पर रहता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।