Road Accident: शादी समारोह से लौट रहे परिवार के सदस्यों की कार पेड़ से टकराई, पति -पत्नी और 3 माह के बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

साली व बुआ गंभीर रूप से घायल

नोएडा जगदीश शर्मा( सच कहूं न्यूज़ )। शनिवार की सुबह शादी समारोह आगरा (Road Accident) से दिल्ली लौट रहे एक परिवार के सदस्यों की स्विफ्ट कार पेड़ से टकराने से पलट गई । कार में सवार एक ही परिवार के 5 सदस्यों में से पति पत्नी और 3 माह के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मृतक की बुआ और साली गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

थाना नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने  (Road Accident) जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली का एक परिवार शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे आगरा में शादी समारोह में शामिल होने गया था और परिवार के सभी सदस्य शिफ्ट कार में सवार थे । आगरा से दिल्ली लौट रहे थे तभी उनकी कार शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे सेक्टर 160 के पास अचानक पेड़ से टकरा गई, कार में सवार सभी पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें:– इन चीजों को दोबारा गर्म करके ना खाना, वर्ना पड़ेगा भुगतना बड़ा हर्जाना, पड़ सकता है डॉ के पास जाना

साली व बुआ गंभीर रूप से घायल | Road Accident

जहां कार्तिक गुप्ता 25 वर्ष पुत्र नवीन गुप्ता निवासी विकास नगर एक्सटेंशन दिल्ली तथा उसकी साली शीतल शर्मा 18 वर्ष को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ,जहां डॉक्टरों ने कार्तिक गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वही सुमन गुप्ता और कार्तिक के 3 माह के बच्चे को फेलिक्स अस्पताल सेक्टर 137 में भर्ती कराया । जहां कार्तिक के 3 माह के बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया गया।

जबकि उसकी बुआ सुमन गुप्ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही कार्तिक की पत्नी शिवानी को जेपी अस्पताल में रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। यानी माता, पिता के साथ 3 माह की बच्ची भी मौत की दर्दनाक मौत हो गई । जबकि कार्तिक की बुआ सुमन गुप्ता और उसकी साली शीतल शर्मा का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ,और सड़क हादसे की पुलिस जांच कर रही है। साथ ही मृतको के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here