नगर परिषद के अंदर बैठे सीएचसी संचालक ले रहे थे दो गुणा से ज्यादा फीस
Lado Laxmi Scheme: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं इन दिनों बड़ी संख्या में रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने नगर परिषद पहुंच रही हैं। इस बीच सीएचसी सेंटर संचालकों पर अतिरिक्त पैसे वसूलने की शिकायतों ने हड़कंप मचा दिया। चेयरमैन वीर शांति स्वरूप तक मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित संचालकों को कड़ी फटकार लगाई। शिकायत में सामने आया कि जहां 200 रुपये के आसपास फीस निर्धारित है, वहीं नगर परिषद परिसर में बैठे कुछ सीएचसी संचालक महिलाओं से 500 रुपये तक वसूल रहे थे। Sirsa News
चेयरमैन ने साफ कहा कि केवल नियमानुसार फीस ही ली जाएगी, अन्यथा ऐसे संचालकों को परिसर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सीएचसी संचालक अपने दुकानों के सामने फीस सूची का बोर्ड लगाएं ताकि पारदर्शिता बनी रहे। चेयरमैन ने चेतावनी दी कि कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है और गड़बड़ी पाए जाने पर उनकी अनुमति रद्द कर दी जाएगी। Sirsa News
चेयरमैन बोले-नियमानुसार 200 रुपये से ज्यादा नहीं बनती है नोटरी सहित फीस
गौरतलब है कि नगर परिषद में रोजाना करीब 400 महिलाएं रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचती हैं। जांच में यह भी सामने आया कि फॉर्मेट देने की बजाय टाइपिंग के नाम पर अतिरिक्त पैसे लिए जा रहे थे। चेयरमैन ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि हाथ से भरे आवेदन भी स्वीकार किए जाएं और किसी को परेशान न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर किसी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को सभी सीएचसी सेंटरों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी।
यह था मामला | Sirsa News
नगर परिषद को चार साल पहले सरकारी स्कूल के भवन में शिफ्ट किया गया था। शिफ्ट के बाद सीएचसी से लेकर नोटरी करने वालों ने नगर परिषद प्रशासन से जगह मांगी ताकि वह अपना कार्य कर सके। ऐसे में बिना किसी लिखित अनुमति के स्कूल के कमरे व शेड के नीचे की जगह उन्हें दे दी गई। यह आदेश तत्कालीन कार्यकारी अधिकारी ने मौखिक तौर पर दिए थे। हाल ही में सामने आया है कि जिस रिहायशी प्रमाण पत्र के नोटरी, आॅन लाइन आवेदन सहित अन्य कार्य के 200 के आसपास पैसा लगता है। उसके नगर परिषद के अंदर के सीएचसी संचालक 500 रुपये तक ले रहे है। इसी सूचना आमजन ने चेयरमैन वीर शांति स्वरूप को दी। भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर चेयरमैन ने इस मामले में बिना देरी किए कार्रवाई की।
लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर किसी प्रकार की लोगों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई गरीब महिलाओं से ज्यादा पैसा लेता हुआ सीएचसी सेंटर संचालक पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगा। सोमवार को सभी सीएचसी की जांच की जाएगी। यदि कोई नियमानुसार पैसा नहीं लेगा तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी। Sirsa News
वीर शांति स्वरूप, चेयरमैन नगर परिषद सरसा।