शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने लगाई पानी की छबील
समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Samana News: भयानक सड़क हादसे में मारे गए 6 मासूम छोटे-छोटे बच्चों को पूरे शहर ने अपने कारोबार बन्द रखकर नम आंखों से आखिरी विदाई दी। हजारों लोगों की उपस्थिति में एक साथ 5 बच्चों के पार्थिव शरीर को अग्नि भेंट की गई, जिसने पूरे शहर के लोगों को झिंझोड़ कर रख दिया। सभी लोगों की आंखें नम थीं। वहीं बच्चों के माता पिता व उनके परिजनों का रो-रोकर बुला हाल था। उनको संभालना भी मुश्किल हो रहा था। इस मौके डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार इस दुख की घड़ी में जहां मृतक बच्चों के परिजनों के साथ खड़े रहे, वहीं गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी पिलाने की सेवा की। Samana News
स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद करीब साढेÞ 11 वजे इन बच्चों के पार्थिव शरीरों का एक साथ ही अतिंम संस्कार किया गया। इस मौके बहावलपुर महां संघ के वाईस प्रधान व हलवायी यूनियन के प्रधान महेन्द्रपाल कालड़ा ने कहा कि समाना के लिए आज काला दिन है। आज हमनें अपने छोटे-छोटे 5 बच्चों को अग्नि दी है व आज हर समानावासी की आंखों में आंसू है। उन्होंने कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने आज इस दुख की घड़ी में गर्मी को देखते हुए शमशान भूमि में पहुंचे समाना के लोगों को पानी पिलाकर सेवा की गई है, जो कि काबिले-तारीफ है। Samana News

मैं समूह डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का इस सेवा कार्य के लिए तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। इस मौके पटियाला से सांसद मैंबर डॉ. धर्मवीर गांधी, विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचन्द सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक सुरजीत सिंह, कांग्रेसी नेता हरिन्दर सिंह हैरीमान सहित अन्य नेताओं ने जहां बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं परिजनों के साथ दु:ख सांझा किया।
लोगों का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, की नारेबाजी
समाना क्षेत्र में चल रहे बेखोफ अवैध टिप्परों को लेकर जहां पंजाब सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा व उन्होंने अंतिमत संस्कार के बाद मौके पर ही पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अवैध टिप्पर सरकार की शह पर चल रहे हैं जोकि पिछले तीन सालों दौरान सैकड़ों सड़क हादसों का कारण बने हैं। उन्होंने टिप्पर चालक व टिप्पर के मालिक के खिलाफ जहां हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की, वहीं समाना-पटियाला रोड को 4 लाईन करने की भी मांग की। Samana News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: कानून की धज्जियां उड़ा सड़कों पर दौड़ रहा था घरों के चिराग बुझाने वाला टिप्पर