हंगामे की भेंट चढ़ी नगर परिषद की बैठक

Kurukshetra News
Kurukshetra News: विधायक अशोक अरोड़ा व पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई का दृश्य

कांग्रेस विधायक व पूर्व पार्षद के बीच हुई हाथापाई

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: नगर परिषद थानेसर की शुक्रवार को दूसरी बार शुरू हुई बजट बैठक एक बार फिर से घंटे भर के अंदर हंगामे और आरोप-प्रत्यारोपों की भेंट चढ़ गई। शुक्रवार को नगरपालिका की बैठक जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक के दौरान विधायक अशोक अरोड़ा व पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। बैठक में कुछ पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों ने विधायक अशोक अरोड़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। Kurukshetra News

बता दें कि, नगर परिषद थानेसर के कार्यकारी अधिकारी द्वारा 22 जून फाइनेंस कमेटी के सदस्यों और पार्षदों को बैठक के लिए सूचना दी गई थी। पत्र में कहा गया था कि 23 मई को होने वाली बैठक में शहर के विकास कार्यो बारे चर्चा की जानी है। बैठक में केवल चुने गए पार्षदव कार्यालय अधिकारी व कर्मचारियों के शामिल होने के आदेश दिए गए। बैठक में पार्षद प्रतिनिधियों के भाग लेने की अनुमति नही दी गई थी इसके अलावा पत्रकारों का भी बैठक में आना वर्जित किया गया था। दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नगर परिषद नप थानेसर में हाउस की बैठक रखी गई थी। इसमें नप की तरफ से लेटर जारी करके पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया की एंट्री पर बैन लगाया था। Kurukshetra News

बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा, चेयरपर्सन माफी ढांडा, भाजपा की पार्षद के पति नरेंद्र शर्मा निंदी समेत कई पार्षद मौजूद थे। इस दौरान विधायक अरोड़ा ने नरेंद्र शर्मा के बैठक में बैठने का विरोध किया। इस पर नरेंद्र शर्मा निंदी बोले कि बैठक में पहले भी पार्षद प्रतिनिधि बैठते रहे। इसलिए वे बैठक से बाहर नहीं जाएंगे। इस पर दोनों के बीच तू-तड़ाक हो गई। दोनों अपनी-अपनी कुर्सियों से उठकर भिड़ गए। हाथापाई होते ही बैठक में हंगामा हो गया। बैठक में मौजूद अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव किया। पार्षदों के बीच विवाद बढ़ता देख नगर पालिका की अध्यक्षा माफी ढांडा ने मीटिंग को स्थगित कर दिया। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Corona Positive: यमुनानगर की महिला कोरोना पॉजिटिव