
पुंडरी (सच कहूँ न्यूज)। विधायक सतपाल जांबा (Satpal Jamba) ने सोमवार को पूंडरी विधानसभा में करीब 3 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने लगभग 48 लाख 36 हजार रुपये की लागत बनी फरल से खेड़ी मटरवा, 1 करोड़ 31 लाख 79 हजार रुपये की लागत से फतेहपुर से खेड़ी मटरवा सड़क का उद्घाटन किया। इसी प्रकार विधायक ने 57 लाख 31 हजार रुपये की लागत से खेड़ी मटरवा नहर ब्रिज से डूलयाणी सड़क, 63 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बुच्ची अप्रोच रोड तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। Pundri News
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी विधानसभा में करोड़ों रुपये के विकास कार्य निरंतर करवाएं जा रहे है। इन सड़कों के बनने से विकास को ओर अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां से भी सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीणों की मांगे आती है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का काम किया जा रहा है। Pundri News
यह भी पढ़ें:- पटियाला पुलिस ने 24 घंटे में हत्यारोपी को किया गिरफ्तार














